दिल्ली / एशिया कप एक बार अपने नाम कर लेने वाली टीम श्रीलंका एक बार फिर से फाइनल मे अपना जगह बना ली है । श्रीलंका ने सुपर 4 के मुकाबले मे पाकिस्तान को हरा कर फिर से फाइनल मे प्रवेश कर लिया है । और आप को बता दे की जीतने मे इंडियन फैंस ये उम्मीद लगा कर थे की एक बार फिर भारत और पाकिस्तान का मुकाबला देखने को मिलेगा उनके उम्मीद पर पानी फिर गया है । अब एशिया कप 2033 का फाइनल मैच रविवार को भारत और श्रीलंका के बीच देखने को मिलेगा ।
आप को बता दे की इस टूर्नामेंट मे भारत और पाकिस्तान के बीच 2 मैच हो चुके है जिसमे की एक मैच तो बारिश के वजह से नहीं हो पाया और दूसरे मैच मे भारत ने 228 रनों से शानदार जीत दर्ज की । भारत और पाकिस्तान के पूरे फैंस यही सोच कर इंतजार कर रहे थे की भारत और पाकिस्तान का तीसरा भी महामुकाबला देखने को मिलेगा पर श्रीलंका ने ऐसा होने नहीं दिया ।
पाकिस्तान को हरा कर श्रीलंका ने फाइनल मे किया प्रवेश
आप को बता दे की पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला गया सुपर 4 का महा मुकाबला जिसमे दोनों टीमें के लिए करो या मरो का मुकाबला जिसमे श्रीलंका ने जीत लिया । ये मैच बारिश के वजह से 42- 42 ओवर का ही खेला गया । ये मुकाबला बारिश के वजह से देरी से शुरू हुआ जिसमे पहले पाकिस्तान ने पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की जिसमे 42 ओवर मे 7 विकेट खोकर 252 रन बनाया । जिसमे से मोहम्मद रिजवान ने तबड़तोत बल्लेबाजी कर के 73 गेंदों पर 86 रन की अहम पारी खेली पर अपने टीम को जीत नहीं दर्ज करवा पाए । और इनके अलावा ऑपनेर बल्लेबाज अब्दुल्ला शाफ़िक ने 52 रन की अहम पारी खेली ।
रन नो का पीछा करते हुए श्रीलंका ने जीत दर्ज की
विशाल रनों का पीछा करने उतरी श्रीलंका ने 8 विकेट गवाने के बाद आखिरी गेंद पर मुकबलन जीत लिया । आप को बता दे की मुकाबले के शुरुआत मे ऐसा लग रहा था की श्रीलंका ये मैच आसानी से जीत लेगी । पर पाकिस्तान के कड़ी मेहनत से मैच मे वापसी कर ली और मैच बहुत ही रोमांचक मोड पर आ गया था । उसके बाद जब 210 रन का स्कोर बना था तब कुसल मेडिस का विकेट गिर गया और उसके बाद मेंडिस 91 रन बना कर आउट हो गए ।
उसके बाद श्रीलंका का लगातार विकेट गिरता गया और श्रीलंका हार के कगार पर आ गई थी । फिर श्रीलंका को लास्ट ओवर मे 8 रन चाहिए था जिस मे की जमान खान ने 4 गेंदों पर बस 2 रन ही दिया लकींन लास्ट के 2 गेंदों पर श्रीलंका ने जीत दर्ज कर ली और मैच को अपने हाथ मे ले लिया और फाइनल मैच मे प्रवेश किया ।