- केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने अमर शहीद राव तुलाराम को अर्पित की श्रद्धांजलि
- हरियाणा के जनस्वास्थ्य मंत्री डा. बनवारी लाल व सामाजिक न्याय मंत्री ओमप्रकाश यादव ने किया वीर शहीदों को नमन
रेवाड़ी, 23 सितंबर
आजादी अमृत काल में हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस के अवसर पर शनिवार को रेवाड़ी जिला में अमर शहीदों के स्मारक स्थलों पर पहुंचकर नमन करने के साथ ही अमर शहीदों व महान स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों का गरिमामयी ढंग से सम्मान किया गया। शहर के अमर शहीद राव तुलाराम चौक व राव तुलाराम शहीद स्मारक पार्क में जहां केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, हरियाणा सरकार में जनस्वास्थ्य मंत्री डा. बनवारी लाल व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव द्वारा महान स्वतंत्रता सेनानी राव तुलाराम की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की वहीं बाल भवन सभागार में अमर शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों का सम्मान जिला प्रशासन की ओर से करते हुए शहीदों की शहादत को सलाम किया गया।
राव तुलाराम सरीखे महानायक हमारे प्रेरणास्रोत : राव इंद्रजीत सिंह
हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस के अवसर पर अमर शहीद राव तुलाराम की प्रतिमा पर माल्यार्पण अर्पित करने उपरांत केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि अमर शहीद राव तुलाराम सरीखे महानायक हमारे लिए प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने कहा कि आजादी के महानायक वीर सपूत एवं महान स्वतंत्रता सेनानी सहित राष्ट्र प्रेम से सराबोर होकर देश पर कुर्बान होने वाले भारतीय शूरवीर देश की अमूल्य धरोहर हैं। उन्होंने कहा कि भारत की आजादी से लेकर आज तक भारत के लिए जीने वाले हमारे वीर जवान भारत की आन-बान-शान हैं। राष्ट्र रक्षा में अपने आप को दिन रात न्यौछावर करने के लिए सजग रहने वाले वीर योद्धाओं के बलिदान से देश सदैव प्रेरणा लेता रहेगा। उन्होंने कहा कि देश के वीर सपूतों व शहीदों के गौरवमयी इतिहास को याद करते हुए युवा शक्ति में देशभक्ति का संचार करने का यह सुनहरा अवसर है। उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए गौरव की बात है कि देश की आजादी से पूर्व अंग्रेजों के खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए आजादी दिलाने में व आजादी के बाद देश की सीमाओं पर सजग प्रहरी के तौर पर हमारे रणबांकुरे अपने प्राणों की परवाह न करते हुए राष्ट्र प्रेम का संदेश देते हुए युवा शक्ति के प्रेरणादायक बन रहे हैं।
नवंबर में एम्स निर्माण कार्य का आगाज प्रस्तावित : राव इंद्रजीत
केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं के रूप में रेवाड़ी जिला को एम्स की सौगात मिलने जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा जिस दिन एम्स का शिलान्यास कर दिया जाएगा इसी प्रक्रिया के मद्देनजर एम्स का निर्माण कार्य शुरू करवा दिया जाएगा। उन्होंने इस संदर्भ में जानकारी देते हुए बताया कि हाल ही में विगत 10 सितंबर को एम्स निर्माण से जुड़ी टेंडर प्रक्रिया जारी की गई है और अक्टूबर माह के आखिरी सप्ताह तक ये टेंडर प्रक्रिया अलॉट करने का काम पूरा हो जाएगा और इसी के साथ नवंबर माह में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा इसका शिलान्यास किया जाना प्रस्तावित रहेगा।
राव तुलाराम जैसे महानायक हमारे राष्ट्र का गौरव : डा. बनवारी लाल
हरियाणा के सहकारिता एवं जनस्वास्थ्य मंत्री डा. बनवारी लाल ने हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस के अवसर पर राव तुलाराम की प्रतिमा के समक्ष नमन करते हुए अमर शहीद राव तुलाराम को क्षेत्र ही नहीं पूरे देश का गौरव बताया। उन्होंने कहा कि ऐसी महान विभूतियों के दिखाए मार्ग पर चलकर केंद्र व प्रदेश सरकार निरंतर विकास व जनसेवा को समर्पित हो आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि यह गर्व का विषय है कि देश को आजादी दिलाने में जिस प्रकार हमारे वीर स्वतंत्रता सेनानियों ने अपना योगदान दिया ठीक उसी प्रकार आजादी को कायम रखने में भी देश के वीर रणबांकुरों का अतुलनीय योगदान रहा है। देश की सेनाओं में हर दसवां सैनिक हरियाणा से है और हरियाणा के रेवाड़ी जिला के सैनिकों की भागीदारी सर्वाधिक है। इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव ने भी वीर शहीदों के गौरवमयी इतिहास को याद करते हुए युवा पीढ़ी को राष्ट्रहित में अपना योगदान देने के लिए प्रेरित किया।