अतिरिक्त निगमायुक्त व संयुक्त आयुक्त ने की जोन-2 क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने के दिए निर्देश
गुरूग्राम, 24 दिसंबर। नगर निगम गुरूग्राम के अतिरिक्त आयुक्त अमरदीप सिंह व संयुक्त आयुक्त डा. नरेश कुमार ने रविवार को जोन-2 क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
निगम कार्यालय में आयोजित बैठक में स्वच्छता शाखा, इंजीनियरिंग शाखा, इनफोर्समैंट शाखा तथा विज्ञापन शाखा के अधिकारीगण उपस्थित थे। बैठक में अधिकारियों ने कहा कि स्वच्छता को दुरूस्त करने के लिए एक सप्ताह का विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा, जिसके दौरान सभी अधिकारी कचरा उठान सुनिश्चित करने के साथ ही पर्याप्त सफाई करवाएंगे। सभी सहायक अभियंता व कनिष्ठ अभियंता अतिरिक्त संसाधनों के साथ पूरी क्षमता से कार्य करेंगे। इसके तहत सभी कचरा संवेदनशील स्थानों को खत्म किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो लोग अवैध रूप से कचरा डंपिंग करते हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी तथा कचरा फैलाने वालों के चालान किए जाएंगे। उन्होंने इनफोर्समैंट शाखा से कहा कि वे अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करें तथा विज्ञापन शाखा अवैध होर्डिंग, बैनर व अन्य प्रचार साम्रगी को हटाने का कार्य करेगी।