अनंत अम्बानी और राधिका अम्बानी का प्री वेडिंग प्लान वायरल हो गया है. यहाँ क्लिक करें और पढ़े क्या है उनका वेडिंग प्लान !
मुकेश अम्बानी और उनकी पत्नी नीता अम्बानी अपने बेटे अनंत अम्बानी होने वाली बहू राधिका मर्चेंट के लिए दूसरे प्री वेडिंग पार्टी होस्ट करने को तैयार है। ये सेरेमनी 28 मई से 31 मई के बिच होगी। प्री वेडिंग का ये जश्न इटली और फ्रांस के बीच समंदर में एक क्रूज़ जहाज पर होगा। प्री वेडिंग का का सेरेमनी बीच समंदर में सफर करते हुए मनाया जाएगा।
खबरों के अनुसार, अनंत और राधिका का प्री वेडिंग प्लान अभी पूरा नहीं हुआ है। बीते दिनों, गुजरात के जामनगर में तीन दिन की ग्रैंड प्री वेडिंग सेलेब्रेशन के बाद अब माता-पिता मुकेश अम्बानी और नीता अम्बानी, अनंत-राधिका की दूसरी प्री वेडिंग पार्टी होस्ट कर रहे है। जबकि इसी बीच कपल के प्री वेडिंग फंक्शन का कार्ड सामने आ चूका है। उस कार्ड में चार दिनों में होने वाली सेलेब्रेशन की डिटेल्स शेयर की गयी है। खबरों की मानें, तो यह सेलेब्रेशन 28 मई से 31 मई के दौरान बीच समुन्दर में सफर करते हुए मनाया जाएगा।
ये है अनंत-राधिका के क्रूज का नाम
खबरों की माने तो अनिल अंबानी और मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की होने वाली बहू राधिका मर्चेंट भी इटली के लिए रवाना हो चुकी हैं। सेकंड प्री-वेडिंग सेरेमनी जिस क्रूज पर होगा उसका नाम ‘सेलिब्रिटी एसेंट’ है। ये क्रूज माल्टा में बना है। ये क्रूज 28 मई को इटली के पालेर्मो पोर्ट से रवाना होगी और 4380 किलोमीटर का सफर कर सदर्न फ्रांस पहुंचेगी।