Anant & Radhika Wedding Card : अम्बानी फॅमिली मे एक बार फिर मेगा सेलेब्रेशन्स शुरू होने वाला है, वही वेडिंग कार्ड की पहली झलक सामने आ चुकी है
Anant & Radhika Wedding Card : अम्बानी फॅमिली मे एक बार फिर मेगा सेलेब्रेशन्स शुरू होने वाला है। मुकेश अम्बानी और नीता अम्बानी के सबसे छोटे बैठे अनंत अम्बानी राधिका मर्चेंट के साथ शादी के बंधन मे बांधने के लिए तैयार है। अनंत अम्बानी और राधिका मर्चेंट के वेडिंग कार्ड की पहली झलक सामने आ चुकी है। उनका वीडिंग कार्ड या यु कहे की उनके गेस्ट के लिए इनविटेशन कार्ड काफी भव्ये और यूनिक है।
आपको बता दे की शादी का कार्ड बहार से मंदिर के देस्गिं मे बना हुआ है। वेडिंग कार्ड के बॉक्स को खोलते ही ऐसा लगता है जैसे देखने वाला इंसान मंदिर के अंदर प्रवेश कर चूका है। ये कार्ड चांदी की मूर्तियों से सजा हुआ नज़र आ रहा है। आपको बता दे की यह कार्ड राम भगवान, दुर्गा माता, गणेश जी और राधा – कृष्णा की चांदी की मूर्तियों से सजाया गया है।
इस कार्ड के साथ कही और अनेक छोटे छोटे कार्ड भी है जिसमे राधिका और अनत के इनिशियल्स है। इसके साथ ही काफी गिफ्ट्स भी रखे हुए है।
आपको बता दे की राधिका और अनत का ये वेडिंग कार्ड खास कर उनके VVIP और VIP गेस्ट जैसे अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, आमिर खान, सलमान खान, शारूख खान, रणबीर कपूर, अलिया भट्ट समेत कही बड़े पॉलिटीशन्स के लिए बना है।
बता दे की 12 जुलाई को राधिका मर्चेंट का अनत अम्बानी शादी के बंधन मे बंदने के लिए फेरे लेंगे और 14 जुलाई तक शादी का जश्न चलेगा। वही इस शादी को सबसे बड़ी होने वाली शादी माना जा रहा है।