
गर्मजोशी और आत्मीयता से भरे इस मुलाकात के दौरान परस्पर सौहार्द व सम्मान का वातावरण देखने को मिला।
ऊर्जा मंत्री अनिल विज से ओडिशा के पूर्व राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल ने की शिष्टाचार भेंट
चंडीगढ़, 6 सितम्बर – हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज से अंबाला छावनी स्थित उनके आवास पर ओडिशा के पूर्व राज्यपाल प्रोफेसर गणेशी लाल ने अपने परिवार सहित शिष्टाचार भेंट की।
इस अवसर पर विज ने प्रो. गणेशी लाल एवं उनके परिवार का हार्दिक स्वागत किया। दोनों गणमान्य व्यक्तियों के बीच सामाजिक, सांस्कृतिक एवं राष्ट्रीय महत्व के विभिन्न विषयों पर सार्थक चर्चा हुई।
भेंट के दौरान प्रो. गणेशी लाल के सुपुत्र मनीष सिंगला ने श्री विज को ओडिशा से विशेष रूप से लाए गए भगवान श्री जगन्नाथ जी का पवित्र चित्र भेंट किया। ऊर्जा मंत्री ने इस अमूल्य उपहार को सहर्ष स्वीकार करते हुए कहा कि यह उनके लिए सौभाग्य और आशीर्वाद का प्रतीक है।
गर्मजोशी और आत्मीयता से भरे इस मुलाकात के दौरान परस्पर सौहार्द व सम्मान का वातावरण देखने को मिला।