
दिल्ली को बचाने के लिए भाजपा ने हरियाणा को डूबो दिया, के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में विज ने कहा कि पानी अपनी रफ्तार से बहा है
मैं आपदा को वाद-विवाद का विषय नहीं बनाना चाहता, हरेक को अपने समर्थ के अनुसार सहयोग करना चाहिए, जबकि राज्यों के पास भी अपना राहत कोष होता है – अनिल विज
अत्याधिक पानी आने का दोष किसी को देना ठीक नहीं, क्योंकि किसी को बचाने के लिए किसी को डुबा दिया जाए ऐसा नहीं होता – विज
चंडीगढ़, 10 सितम्बर – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पंजाब सरकार को घोषित राहत पैकेज को कम बताने पर हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कुछ बच्चों को रोने की आदत होती है, उनके मुंह में दूध, जूस व लॉलीपॉप डाल दो, वह तब भी रोते रहते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्थिति का जायजा लिया, उनका दिल इस देश के नागरिकों के लिए धड़कता है क्योंकि मोदी जी ने अपने सारे कार्य छोड़ पंजाब में आए और उन्होंने 1600 करोड़ रूपए पंजाब व हिमाचल प्रदेश को 1500 करोड़ रूपए का राहत पैकेज दिया है।
पत्रकारों से आज बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेशों के पास अपना भी राहत कोष होता है। पहले पंजाब अपना कोष को खर्च करें। विज ने स्पष्ट करते हुए कहा कि वह आपदा को वाद-विवाद का विषय नहीं बनाना चाहते, जो जितना जहां सहयोग कर सकता है उसे करना चाहिए।
अत्याधिक पानी आने का दोष किसी का देना ठीक नहीं, किसी को बचाने के लिए किसी को डुबा दिया जाए ऐसा नहीं होता – विज
दीपेंद्र हुड्डा के बयान कि दिल्ली को बचाने के लिए भाजपा ने हरियाणा को डूबो दिया, के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में विज ने कहा कि पानी अपनी रफ्तार से बहा है और यह सब जानते हैं कि इस बार पहाड़ों में बहुत ज्यादा जगहों पर बादल फटे हैं जिससे पानी ढलानों से मैदानों में जाएगा। ढलान यदि पंजाब में है तो पानी वहां जाएगा और यदि दिल्ली में ढलान है तो वहां भी जाएगा। इसलिए किसी को किसी बात का दोषी कहना ठीक नहीं और किसी को बचाने के लिए किसी को डुबा दिया जाए ऐसा भी नहीं होता।