
विज ने कहा “छात्रा विपक्ष द्वारा ही प्रताड़ित थी और विपक्ष हर बात पर राजनीति कर रहा है”
अंबाला/चंडीगढ़/नई दिल्ली, 1 जनवरी – हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने हरियाणा में दलित छात्रा आत्महत्या मामले पर कुमारी सैलजा और रणदीप सुरजेवाला द्वारा सरकार पर लगाए गए आरोपों पर पलटवार किया। मंत्री विज ने कहा कि “छात्रा विपक्ष द्वारा ही प्रताड़ित थी और विपक्ष हर बात पर राजनीति कर रहा है”।
विज ने कहा कि विपक्ष को समझना चाहिए कि यह छात्रा किस कांग्रेस विधायक के गांव से थी और किस कांग्रेस विधायक के रिश्तेदार पर आरोप लगाए गए हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि इस मामले में पूरा इंसाफ दिलाया जाएगा।
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को कांग्रेस ने कभी स्वीकारा नहीं
कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि राहुल गांधी के राष्ट्र शोक के बीच विदेश जाने के सवाल पर उन्होंने मनमोहन सिंह का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस ने कभी उन्हें स्वीकारा नहीं। उन्होंने कहा कि “मनमोहन सिंह जी के प्रस्ताव को फाड़ा गया और उन्हें अपमानित किया गया।”
सिविल और पुलिस अधिकारियों की ट्रेनिंग अलग-अलग
अनिल विज ने परिवहन विभाग से पुलिस अधिकारियों को हटाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सिविल और पुलिस अधिकारियों की ट्रेनिंग अलग-अलग होती है, और कुछ लोग तिकड़म लगाकर सिविल पदों पर आकर बैठ गए थे, जिन्हें अब हटाया जा रहा है।
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल के गले में भगवा और कांग्रेस शहजादे राहुल गांधी के गले में जनेऊ
वहीं, विज ने तंज करते हुए कहा कि “अगर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल के गले में भगवा और कांग्रेस के शहजादे राहुल गांधी के गले में जनेऊ नजर आने लगे तो समझ लो कि कहीं न कहीं चुनाव नजदीक हैं।”