अरविन्द केजरीवाल गिरफ़्तारी:जेल से केजरीवाल के आदेश पर बढ़ी तकरार, BJP ने LG को दी शिकायत
नई दिल्ली 26 मार्च 2024। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कस्टडी से अपना दूसरा निर्देश जारी किया है। इससे पहले सीएम केजरीवाल ने सीवरेज की समस्या को लेकर पहला आदेश जल मंत्रालय को लेकर दिया था जबकि दूसरा निर्देश आज स्वास्थ्य मंत्रालय को दिया है।
इस मामले को लेकर भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच तकरार बढ़ गई है। मामला अब दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के पास पहुंचा है। ताजा जानकारी के मुताबिक, बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने मुख्यमंत्री द्वारा ईडी हिरासत से निर्देश जारी करने की शिकायत उपराज्यपाल से की है. उन्होंने कहा कि ऐसे निर्देश जारी नहीं किये जा सकते|
बीजेपी ने की FIR दर्ज करने की अपील
बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने सीवरेज समस्या को लेकर सीएम द्वारा जारी आदेश की प्रमाणिकता पर सवाल उठाया है.साथ ही दिल्ली के उपराज्यपाल को पत्र लिखकर कहा कि दस्तावेज पर केजरीवाल के हस्ताक्षर नहीं हैं और इसके फर्जीवाड़े के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का अनुरोध किया है|
सिरसा ने कहा ने कहा कि आदेश में अरविंद केजरीवाल के हस्ताक्षर भी नहीं हैं, इसलिए यह आदेश फर्जी है। दिल्ली जल मंत्री आतिशी ने अवैध रूप से अपनी आधिकारिक क्षमता का दुरुपयोग किया है।
ईडी हिरासत से सरकार चला रहे केजरीवाल
आबकारी नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ईडी की हिरासत से ही सरकार चलाना शुरू कर दिया है। उन्होंने रविवार को जल मंत्री आतिशी को दिए पहले आदेश में उन्होंने कहा था कि दिल्ली में सीवर और पानी की समस्या का समाधान किया जाए। उन्होंने लिखा था, “मैं जेल में हूं, पर लोगों को जरा भी तकलीफ नहीं होनी चाहिए।”