गुरुग्राम: 29 अक्टूबर 2025
- कब्जा से 04 हजार 500 रुपए की नगदी व वारदात में प्रयोग 01 मोटरसाईकिल बरामद।
दिनांक 19.08.2025 को एक व्यक्ति ने पुलिस थाना सैक्टर-10, गुरुग्राम में एक लिखित शिकायत दिनांक 17.08.2025 को शक्ति पार्क सैक्टर-10, गुरुग्राम के पास स्थित एटीएम बूथ में अज्ञात व्यक्ति द्वारा धोखाधड़ी से इसका एटीएम कार्ड बदलकर इसके एटीएम कार्ड के माध्यम से 36 हजार 800 रुपए निकाल लेने के संबंध में दी गई। प्राप्त शिकायत पर थाना सैक्टर-10, गुरुग्राम में संबंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया।
▪️अपराध शाखा सैक्टर-43, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए उपरोक्त अभियोग में दिनांक 23.10.2025 को गुरुग्राम से 01 आरोपी को काबू किया। आरोपी की पहचान शादाब खांन (उम्र-30 वर्ष) निवासी विजय पार्क मौजपुर, जिला नॉर्थ ईस्ट, दिल्ली के रूप में हुई। पुलिस टीम द्वारा आरोपी को दिनांक 23.10.2025 को माननीय अदालत में पेश करके 05 दिन के पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया गया।
▪️ पुलिस पूछताछ में आरोपी ने गुरुग्राम से एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी से चोरी करने की एक अन्य वारदात को भी अंजाम देने का खुलासा किया। आरोपी ने शिकायकर्ता को विश्वास में लेकर उसकी सहायता करने का झांसा देकर उसका ATM कार्ड बदल लिया व उसके ATM कार्ड का प्रयोग करके इसके बैंक खाते से रुपए निकाल लिए।
▪️ पुलिस हिरासत रिमांड के दौरान आरोपी के कब्जा से 04 हजार 500 रुपए की नगदी व वारदात में प्रयोग की गई 01 मोटरसाईकिल बरामद की गई है। आरोपी को 05 दिन की पुलिस हिरासत रिमांड के बाद कल दिनांक 28.10.2025 को माननीय अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेजा गया। अभियोग में नियमानुसार आगामी कार्यवाही की जा रही है। अभियोग अनुसंधानाधीन है।
