पाकिस्तान 2 फरवरी – पाकिस्तान के बलूचिस्तान में पाकिस्तानी सेना के कैंप पर बड़ा हमला हुआ है। इस हमले में अबतक 17 जवानों की मौत की खबर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बलूचिस्तान के कलात जिले के मंगोचर इलाके में फ्रंटियर कॉप्स कैंप पर बलूच अलगाववादी समूह ने 31 जनवरी की रात हमला बोला है।
रिपोर्ट्स की मानें तो बलूचिस्तान के कलात में शुक्रवार की देर रात हुए हमले में पाक आर्मी के अबतक 17 सैनिकों की मौत हो चुकी है जबकि तीन लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना है। सबसे अधिक सैनिक एनएच पर एक वाहन पर हुए हमले में मारे गए हैं। जिस गाड़ी पर हमला हुआ वह पाकिस्ताननी सेना का था। शुक्रवार की रात बलूच अलगाववादियों ने अलग-अलग इलाकों में हमलों को अंजाम दिया है।
रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि 17 पाक सैनिकों के साथ साथ गोलीबारी में दो चरमपंथियों की भी मौत हुई है हालांकि फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। खालिक आबाद में बसे पर फायरिंग के साथ कलात में असिस्टेंट कमिशनर के आवास पर भी हमला किया गया। उधर, पाकिस्तानी सेना ने दावा किया है कि पांच अलग अभियानों में अबतक 10 चरमपंथियों को मार गिराया गया है।