सावधान! कोरोना से जा सकती है आपके गले की आवाज
नई दिल्ली| कोरोना एक बार फिर भारत में दस्तक दे रहा है। ओमिक्रॉन के नए सब वेरिएंट JN.1 के भारत के कई इलाकों में संक्रमण बढ़ रहें हैं । अभी मृत्यु दरों और अस्पतालों में भर्ती में उतनी बढ़ोतरी नहीं हुई है जितनी के डेल्टा वैरिएंट के वक्त देखी गई थी, लेकिन ये कोरोना आपके शरीर को कई प्रकार से परेशान कर सकता है।
कोरोना से बढ़ रहा गले में संक्रमण
आपको बता दें कि एक रिसर्च में पाया गया है कि कोरोना गले पर भी संक्रमण करता है जर्नल पेडियाट्रिक में Bilateral vocal cord paralysis requiring long term tracheostomy after SARS-CoV-2 infection नाम से प्रकाशित ये रिसर्च बताती है की कोरोना के कारण सिर्फ टेस्ट और smell ही नहीं, गले की आवाज भी जा सकती है. इसे वोकल कॉर्ड पैरालिसिस कहते हैं ।
नए वैरिएंट से बरतें सावधानी
केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र और गोवा के कुछ हिस्सों में इस नए संक्रमण ने तेजी से लोगों को बीमार किया है। डॉक्टरों का कहना है लोगों को डरने की जरूरत नहीं है। लेकिन इसे लेकर सावधानी बरतनी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘पहले से बीमार लोगों और बुजुर्गों को ध्यान अधिक रखना होगा। वहीं, बच्चों को हाथ साफ करने, मास्क लगाने का काम करना चाहिए। भीड़ वाले इलाकों में जाएं तो मास्क पहनें। अगर किसी को लक्षण दिखाई दें तो वे भी मास्क लगाएं और दूसरों से उचित दूरी बनाकर रखें।