अयोध्या: अभिषेक से पहले अयोध्या पहुंचे ‘राम’! माता सीता और लक्ष्मण साथ आए; एल्बम की शूटिंग
अयोध्या 17 जनवरी 2024। लोगों के ह्रदय में एक अलग स्थान बनाने वाले प्रसिद्ध धारावाहिक रामायण में राम, सीता और लक्ष्मण की भूमिका निभाने वाले कलाकार अरुण गोविल, दीपिका चिखलिया और सुनील लहरी प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए अयोध्या आ गये हैं।अयोध्या के धार्मिक व पौराणिक स्थलों पर ‘हमारे राम आएंगे…’ एल्बम की शूटिंग पूरी करने के बाद मंगलवार को होटल पार्क इन में पत्रकार वार्ता के दौरान कलाकारों ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा के दिन इंटरनेट मीडिया के यू ट्यूब प्लेटफार्म पर इसे लांच किया जाएगा।
सोनू निगम ने गाया है गाना
इस गीत को अपने सुरों से गायक सोनू निगम ने सजाया है। अभिषेक ठाकुर प्रोडक्शन कंपनी के बैनर तले कशिश म्यूजिक कंपनी इस एल्बम को जांच करेगी। इसकी शूटिंग चल रही है और इसके लिए सभी अयोध्या नगरी पहुंच गए हैं।
राम मंदिर हमारा गौरव, हमारी पहचान
अभिनेता अरुण गोविल ने कहा कि राम मंदिर, राष्ट्र मंदिर साबित होगा। हमारी संस्कृति जो पिछले कुछ वर्षों में धूमिल हो गई थी, जो हमारी विरासत है, अब विश्व को पता लगेगा कि राममंदिर प्रेरणा स्रोत है। रामलला हमारी आस्था का केंद्र होने के साथ हमारा गौरव है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में राममंदिर बनेगा, इसका विश्वास तो था लेकिन रामलला की प्राण प्रतिष्ठा इस तरह से होगी, इतना बड़ा इवेंट होगा, इसका अंदाजा नहीं था। कहा, यह मेरे जीवन की सबसे बड़ी घटना है, इतना भाव होगा, इतनी ऊर्जा होगी कि पूरा देश राममय हो जाएगा। चहुंओर खुशी का माहौल है। कहा कि हम एक ऐसे पल के साक्षी बनने जा रहे हैं इसके विषय में कभी सोचा भी नहीं था।
जो नहीं जानता था उसे भी जानने का मिला मौका
रामायण धारावाहिक में लक्ष्मण की भूमिका निभाने वाले सुनील लहरी ने कहा कि मैं बहुत ही भाग्यशाली हूं जो प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में शामिल होने जा रहा हूं। मुझे वो जानने का मौका मिल रहा है जो मैं नहीं जानता था. देश में जो माहौल बना है वह बहुत ही धार्मिक और बहुत ही सकारात्मक है। इससे दुनिया को बहुत ही सकारात्मक अनुभूति होगी. उन्होंने राम को नकारने वालों को जवाब देते हुए कहा कि वे अज्ञानी हैं. वे नहीं जानते कि राम क्या हैं. कहा, राम को वही जान सकता है जो रामायण पढ़ता है।