Baghpat: दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर हादसा, ट्रैक्टर और बस के बीच फंसने ऊर्जा निगम के जेई की मौत
बागपत जनपद में मंगलवार को दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस के समीप ट्रैक्टर और बस के बीच फंसने से ऊर्जा निगम के जेई की मौके पर ही मौत हो गई। जिसका हेलमेट भी सिर से निकलकर दूर जाकर गिरा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
ऊर्जा निगम के मीटर विभाग में तैनात जेई सुनील (40) निवासी देवरिया बड़ौत मंगलवार सुबह बड़ौत की आवास विकास कालोनी से कार्यालय आ रहे थे।
बताया कि दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर जैसे लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस के सामने पहुंचे तो गलत साइड से आ रहे ट्रैक्टर ट्राॅली और पीछे से आ रही बस के बीच मे फंस गया। तभी जेई का हेलमेट भी निकलकर सड़क पर गिर गया।
हादसे में जेई की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर भागने लगा, जिसके बाद घेराबंदी की गई तो चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग गया। उधर, हादसे के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जानकारी होने पर मृतक के परिवार वाले भी पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। बताया गया कि मृतक की चार बेटियां हैं। वहीं जेई की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।