बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने अपनी दूसरी सूची जारी कर दी है।
नई सूची में 44 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा
पार्टी ने कुल 101 सीटों पर अपने उम्मीदवार तय
पटना 16 अक्टूबर 2025 / बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने अपनी दूसरी सूची जारी कर दी है। इस नई सूची में 44 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी ने कुल 101 सीटों पर अपने उम्मीदवार तय कर दिए हैं। पार्टी ने इस बार टिकट वितरण में सामाजिक समीकरण और क्षेत्रीय संतुलन को प्राथमिकता दी है।खास बात यह है कि जेडीयू ने इस बार चार मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट देकर अल्पसंख्यक समाज को संदेश देने की कोशिश की है। वहीं, पार्टी ने महिलाओं, पिछड़ों, अति पिछड़ों, दलितों और सवर्णों के बीच संतुलन बनाकर टिकट बांटे हैं।पहली सूची में जहां लव-कुश समीकरण पर ज़ोर दिया गया था, वहीं दूसरी सूची में पिछड़ा वर्ग और अति पिछड़ा वर्ग को विशेष तरजीह दी गई है।
कुल 13 महिलाओं को भी मौका दिया गया है।
आंकड़ों के मुताबिक, जेडीयू की दोनों सूचियों में कुल 101 उम्मीदवारों में से ,,,पिछड़ा वर्ग से 37 अति पिछड़ा वर्ग से 22,,सवर्ण समाज से 22,अनुसूचित जाति से 15,,अनुसूचित जनजाति से 5,उम्मीदवार शामिल हैं। इसके अलावा, कुल 13 महिलाओं को भी मौका दिया गया है।दूसरी सूची के प्रमुख उम्मीदवार इस प्रकार हैं,,वाल्मीकिनगर – रिंकु सिंह,,सिकटा – समृद्ध वर्मा,,नरकटिया – विशाल साह,,केसरिया – शालिनी मिश्रा,,,शिवहर – श्वेता गुप्ता,,,सुरसंड – नगेंद्र राउत,,,रुन्नीसैदपुर – पंकज मिश्रा,,,हरलाखी – सुधांशु शेखर,,बाबूबरही – मीणा कामत,,,फुलपरास – शीला मंडल,,लौकहा – सतीश साह,,निर्मली – अनिरुद्ध प्रसाद,पिपरा – रामविलास कामत,सुपौल – विरेंद्र यादव,त्रिवेणीगंज – सोनम रानी,रानीगंज – अचमित ऋषिदेव,अररिया – सगुप्ता अजिम,जोकीहाट – मंजर आलम,ठाकुरगंज – गोपाल अग्रवाल,अमौर – सवा जफर,सुपौल – कलाधर मंडल,धमदाहा – लेसी सिंह,कदमा – दुलामचंद्र गोस्वामी,मनिहारी – शंभु सुमन,बरारी – विजय निषाद,गोपालपुर – बुलो मंडल,,सुल्तानगंज – ललित नारायण,,,कहलगांव – शुभानंद,,,अमरपुर – जयंत राज,,धौरेया – मनीष कुमार,,,बेलहर – मनोज यादव,,,चैनपुर – जमा खान,,,करगहर – वशिष्ठ सिंह,,काराकाट – महाबली सिंह,,,नोखा – नागेंद्र चंद्रवंशी,,,कुर्था – पप्पु कुमार वर्मा,,,जहानाबाद – चंद्रेश्वर चंद्रवंशी,,,घोसी – ऋतुराज,,,नबीनगर – चेतन आनंद,,रफीगंज – प्रमोद कुमार,,,बेलागंज – मनोरमा देवी,,,नवादा – विभा देवी,,,झाझा – दामोदर रावत,,,,चकाई – सुमित कुमार सिंह,,,,,इस सूची के ज़रिए जेडीयू ने यह साफ कर दिया है कि नीतीश कुमार 2025 के चुनाव में सामाजिक समरसता और राजनीतिक संतुलन दोनों को साधते हुए मैदान में उतरने की रणनीति पर काम कर रहे हैं।
