Bihar Politics: 4000 से ज्यादा सांसद…, PM Modi की सभा में फिसली नीतीश कुमार की जुबान
पटना 7 अप्रैल 2024। नवादा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि आज प्रधानमंत्री और हम सब विवेक ठाकुर को भारी मतों से जिताने का निवेदन करने आये हैं। प्रधानमंत्री जी ने बिहार के विकास के लिए कई योजनाएं चलाई है। भूलियेगा नहीं कि बिहार में 2005 के पहले क्या हाल था। कितने हिन्दू-मुस्लिम झगड़े होते थे।
नीतीश कुमार ने कहा कि हम सबके विकास के लिए काम कर रहे हैं। 10 लाख सरकरी नौकरी व रोजगार देंगे। 5 लाख को चुके हैं। मिलजुलकर और बढ़ाएंगे।
उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर मेरा 18वां, जबकि देश के प्रधानमंत्री के तौर पर मोदी जी का दसवां साल चल रहा है। यह कार्यकाल आगे भी जारी रहेगा। पांच साल तक तो कोई दिक्कत नहीं है। हमें पूरी उम्मीद है कि चार हजार से ज्यादा सांसद रहेंगे इनके पक्ष में।
दरअसल नीतीश कुमार कहना चाहते थे कि 2024 के लोकसभा चुनाव में एनडीए के 400 सौ से अधिक उम्मीदवार जीतकर ससंद पहुंचेंगे। हालांकि उनकी जबान फिसल गई और 400 की जगह 4 हजार सांसद होने की बात कह दी।