14 May 2024, New Delhi
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी का 72 साल की उम्र में निधन हो गया है. वह पिछले छह महीने से कैंसर से पीड़ित थे. उनके निधन की जानकारी बीजेपी नेता और मौजूदा डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने दी. सुशील मोदी का एक लंबा राजनीतिक करियर रहा है। आइये जानते है उनके सियासी सफर के बारे मे।
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी का निधन हो गया है। उनकी उम्र 72 साल थी। वो पिछले छह महीने से कैंसर से पीड़ित थे. उन्होंने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिये 3 अप्रैल को बताई थी। आज उनके निधन की जानकारी बिहार के मौजूदा डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने दी।
सुशील कुमार मोदी का जीवनचरित

सुशील कुमार मोदी का जन्म 5 जनवरी 1952 को बिहार की राजधानी पटना में हुआ था. उनके पिता मोती लाल मोदी और माता का नाम रत्ना देवी था, जिनका पहले ही निधन हो चुका है. उन्होंने अपनी शादी ईसाई धर्म में की थी और उनकी पत्नी जेस्सी सुशील मोदी पेशे से कॉलेज प्रोफेसर हैं. उनके पास दो बेटे हैं जिनमें एक का नाम उत्कर्ष तथागत और दूसरे का नाम अक्षय अमृतांक्षु है. सुशील कुमार मोदी का तीन दशक लंबा राजनीतिक करियर रहा। इस दौरान वह विधायक, एमएलसी, लोकसभा सांसद और राज्यसभा सांसद भी रहे. बिहार सरकार में वित्त मंत्री तक का पद संभाला. वह दो बार बिहार के डिप्टी सीएम रहे. पहली बार 2005 से 2013 तक और दूसरी बार 2017 से 2020 तक डिप्टी सीएम का पद संभाला.
सुशील कुमार मोदी का सियासी सफर


 
         
         
         
        