गुरुग्राम, 10 मई। करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर सूरजपाल अम्मू ने भाजपा से त्यागपत्र देते हुए कहा कि हम किसी पार्टी के गुलाम नहीं है और जो क्षेत्रीय समाज को कमजोर समझते हैं उनको विधानसभा के चुनाव में क्षेत्रीय समाज उनकी औकात बता देगा।
उन्होंने कहा मैंने 10 वर्ष की उम्र से भारतीय जनता पार्टी की सेवा की है और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव एवं हरियाणा के पूर्व गृहमंत्री अनिल विज के साथ काम किया है और आज भाजपा की सरकार मेरे राजपूत समाज और क्षत्रिय समाज को अपमानित करने का काम कर रही है जिसे बर्दाश्त नहीं किया और उसे समय आने पर ब्याज सहित लौटाया जाएगा। करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा जो देश की बहन बेटी के मंगलसूत्र की ओर आंख उठाकर देखेगा तो उसका हाथ
धड़ से अलग कर दिया जाएगा और क्षेत्रीय समाज को इतना कमजोर ने समझे क्यों कि राजपूत महाराणाप्रताप के वंशज है और देश में सब महाराणा प्रताप की वीरता को भली भांति जानते है । सूरजपाल अम्मू ने कहा राजपूत के वीर योद्धा देश की आजादी के लिये हंसते-हंसते फांसी के तख्ते पर चढ़ गए और भारतीय जनता पार्टी के नेता इस समाज को अपमानित करते हैं।
कुंवर सूरज अम्मू ने भाजपा से अपना त्यागपत्र देते हुए कहा की ऐसी पार्टी में रहने का कोई उचित नहीं है जो समाज को अपमानित करती हो उन्होंने जनता की एक आवाज पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्ड को अपना त्यागपत्र देते हुए कहा की राजपूत समाज हरियाणा में ऐसी पार्टी के साथ नहीं जुड़ेगा जो क्षेत्रीय समाज का अपमान करती हो उन्होंने हरियाणा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जो प्रदेश अध्यक्ष भी हैं अपना इस्तीफा सौंप दिया और कहा राजपूत समाज को कमजोर समझना भाजपा को भुगतना पड़ेगा।
उन्होंने कहा राजपूत समाज पहले बोलता नहीं है और जब बोलता है खाट खड़ी कर देता है। और महिलाओं की ओर या उनके मंगल सूत्र की ओर देखनेवालों की आंख निकालदी जाएगी। उन्होंने कहा की हरियाणा में भाजपा की सरकार ने आपस में भाईचारा को बिगड़ने का काम किया भाई भाइयों को लड़ाया और आज एक समाज को दूसरे समाज से अलग करने का काम कर रही है करणी सेना इसका विरोध करती है और मैं लगातार करणी सेना मजबूती की ओर बढ़ रही है जिसके चलते राजनीतिक दल घबराए हुए हैं की आने वाले समय में करणी सेना के बिना कोई भी डाल सत्ता हासिल नहीं कर सकेगा।