भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सांसद नायब सैनी पहुंचे डॉ अशोक कुमार रंगा के आवास पर
गुरूग्राम 02 जनवरी| कलानौर विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाली सुनारियां रोड़ स्थित अमृत कालोनी में डॉ अशोक कुमार रंगा के निवास स्थान पर आज माननीय सांसद व प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी ने पहुंच कर सुबह का नाश्ता किया।
इस दौरान पूर्व जिला अध्यक्ष व कलानौर प्रभारी अजय बंसल, जिला अध्यक्ष एडवोकेट रणबीर ढाका, जिला उपाध्यक्ष हरिओम मित्तल भाली, किसान मोर्चा अध्यक्ष राजकुमार सुनारिया, कलानौर विस्तारक अजय शर्मा , किलोई विस्तारक सुखबीर, रोहतक विधानसभा विस्तारक मोहनलाल नगंथला तथा सैकड़ों कालोनी निवासी मौजूद रहे।
डॉ अशोक कुमार रंगा के आवास पर पहुंचने पर उनके पिता व परिवार के सदस्यों के साथ कालोनी वासियों ने उन्हें फुलों का बुक्के देकर उनका स्वागत किया।
इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष जी ने डॉ रंगा के आवास के पास बीमार पड़ोसी का भी उनके घर पर पहुंच कर कुशलक्षेम जाना तथा उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की ।