नोएडा सेक्टर 62 स्थित करियर लॉन्चर संस्थान के विद्यार्थियों ने प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी कैट परीक्षा में लहराया परचम। कैट की परीक्षा में 99 प्रतिशत से ज्यादा परसेंटाइल प्राप्त करने वाले छात्रों जैसे चिराग माहेश्वरी 99.89 परसेंटाइल विनम्र बजाज 99.85 परसेंटाइल कुमारी रजनी 99.60 परसेंटाइल सार्थक सिंह 99.53 परसेंटाइल सहित कई छात्रों की इस अत्यधिक प्रशंसनीय उपलब्धि के लिए संस्था के मुख्य प्रबंधक रामानुज मिश्रा ने सभी छात्रों को पुरस्कृत किया। रामानुज मिश्रा ने बताया कि कई वर्षों के कठिन परिश्रम एवं अनुशासन के कारण ही आज करियर लॉन्चर इस ऊंचाई पर पहुंचा है। उन्होंने तैयारी कर रहे छात्रों को भी इस अवसर पर सफलता के बहुत सारे गुरु मंत्र दिए। इस पुरस्कार वितरण समारोह में संस्थान के जयप्रकाश गुप्ता, रोहित, उदित, रचना एवं प्रियंका सहित सभी छात्र मौजूद रहे।