फतेहाबाद के विभिन्न इलाकों में साइबर ठगों ने कई नागरिकों को उनके मेहनत की कमाई से हाथ धोने पर मजबूर कर दिया है। फतेहाबाद पुलिस ने हाल ही में चार प्रमुख मामले दर्ज किए हैं जिनमें लोगों को ठगी का शिकार बनाया गया। एक सब्जी विक्रेता, जितेंद्र नाम के व्यक्ति को पांच लाख रुपये के लोन का लालच देकर 58 हजार रुपये ठग लिए गए। जितेंद्र के मुताबिक, 16 दिसंबर को उन्हें एक फोन कॉल आया जिसमें उन्हें बताया गया कि उनका लोन पास हो गया है। उनसे कई प्रकार के दस्तावेज मांगे गए और बाद में विभिन्न शुल्कों के नाम पर उनसे पैसे मांगे गए। इसके अलावा, गांव धांगड़ के एक व्यक्ति के क्रेडिट कार्ड से भी 19 हजार रुपये कट गए। दौलतपुर में एक महिला को भी फर्जी ट्रांजेक्शन मैसेज के जरिए 40 हजार रुपये की चपत लगी। गांव अहलीसदर के एक युवक को पार्ट टाइम जॉब का प्रलोभन देकर 17 हजार रुपये की ठगी गई। पुलिस ने इन सभी मामलों में जांच शुरू कर दी है और पीड़ितों से आगे किसी भी तरह की साइबर ठगी से बचने के लिए सावधान रहने की अपील की है। फतेहाबाद में इस प्रकार की घटनाओं में वृद्धि ने स्थानीय निवासियों में चिंता की लहर दौड़ा दी है।