दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे हादसा: घने कोहरे में टैंकर से टकराई एसयूवी, भीषण हादसे में दो लोगों की मौत; तीन घायल
सोहना 13 जनवरी 2024 । दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर ट्रक और कार की टक्कर में कार में सवार दो लोगों की मौत हो गई, वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना एक्सप्रेस-वे पर मेवात के क्षेत्र फिरोजपुर झिरका के समीप हुई। शवों को मंडीखेड़ा अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखा गया है। घायल उपचारधीन हैं, जिनकी हालात गंभीर बताई जा रही है।मृतक अंजलि (23) और हर्ष सोहना के रहने वाले थे। ये लोग शनिवार सुबह घर से अलवर जा रहे थे। हर्ष और अंजलि अलवर से एलएलबी की पढ़ाई कर रहे थे। पेपर देने के लिए निकले थे।
अंजलि को अफसर बनाना चाहते थे पिता
मृतका अंजलि के पिता एडवोकेट धर्मचंद सैनी ने बताया कि बेटी को अफसर बनाना चाहते थे। वह यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी के लिए दिल्ली में कोचिंग कर रही थी।अलवर से उनकी बेटी और भाई की बेटी एलएलबी की पढ़ाई कर रहे थे। आज पेपर देने के लिए घर से सुबह निकले थे। उनके भतीजा हर्ष और बेटी अंजलि की दुर्घटना में मौत हो गई। उनकी बहन पुष्पा भतीजी और एक परिचित गंभीर रूप से घायल हैं।