Chess Championship 2024: इंटरनेशनल मास्टर ने अंतिम राउंड में साथी भारतीय साची जैन को हराकर अपने अंकों की संख्या नौ कर ली
Chess Championship 2024: भारत की नंबर चार महिला शतरंज खिलाड़ियों में अपनी जगह बना चुकी 19 वर्षीय दिव्या देशमुख अपने खेल जीवन में एक और बड़ी उपलब्धि हासिल करने के करीब पहुँच चुकी है।
विश्व जूनियर शतरंज चैंपियनशिप के बालिका वर्ग में 9 राउंड के बाद दिव्या 8 अंक बनाकर एकल बढ़त पर चल रही है और अगर दिव्या यह प्रतिष्ठित खिताब अपने नाम करती है तो वह 15 साल के विश्व जूनियर के खिताब के सूखे को खत्म करते हुए भारत की कोनेरु हम्पी , हरिका द्रोणावल्ली और सौम्या स्वामीनाथन के बाद ऐसा करने वाली चौंथी भारतीय खिलाड़ी होंगी ।
जानकारी के मुताबिक दिव्या नें अब तक कुल 9 राउंड खेले है जिसमे 7 राउंड पर दिव्या को जीत हासिल हुई और वही 2 राउंड ड्रॉ हुए। आपको बता दे की 9 राउंड मे दिव्या नें हमवतन रक्षिता रवि को पराजित किया । वहीं दूसरे बोर्ड पर दिव्या ने स्विट्जरलैंड की सोफिया हरयलोवा को मात देते हुए अर्मेनिया की मरियम एम 7.5 अंक बनाकर दूसरे स्थान पर चल रही है ।
हालांकि, दिव्या और मरियम 7 राउंड में मुक़ाबला खेल चुकी है ऐसे में अंतिम दो राउंड में अगर दिव्या मरियम से आगे बनी रहती है तो वह खिताब जीत सकती है । अन्य महतपुर्ण परिणामों में तीसरे बोर्ड पर भारत की साची जैन नें बुल्गेरिया की क्रास्तेवा बेलोस्लावा को पराजित किया और वह 7 अंक बनाकर तीसरे स्थान पर पहुँच गयी है ।
करीब शाम 4:30 बजे खेल समाप्त हुआ और दिव्या देशमुख ने 9 राउंड भी जीत लिया है। जिसका सीधा मतलब है की 15 साल के विश्व जूनियर मे दिव्या देशमुख ने भारत की चौंथी गर्ल्स चैस चैंपियनशिप मे अपना नाम दर्ज कर लिए है।