दिव्या पाहुजा हत्याकांड: हत्या के 11 दिन बाद हरियाणा में मिला दिव्या पाहुजा का शव, भाखड़ा नहर से बहकर पहुंचा
गुरुग्राम 13 जनवरी 2024| गुरुग्राम में 2 जनवरी को हुई मॉडल और गैंगस्टर संदीप गाडोली की गर्लफ्रेंड दिव्या पाहुजा की हत्या के 11 दिन बाद उसका शव हरियाणा के फतेहाबाद से मिला है। दिव्या का शव फतेहाबाद के टोहाना में मिला है। बलबीर और उसके साथी ने दो जनवरी की रात को दिव्या का शव भाखड़ा नहर में फेंक दिया था जहां बहकर शव टोहाना पहुंचा है।
गुरुग्राम में 2 जनवरी को हुई मॉडल और गैंगस्टर संदीप गाडोली की गर्लफ्रेंड दिव्या पाहुजा की हत्या के 11 दिन बाद उसका शव हरियाणा के फतेहाबाद से मिला है।
दिव्या का शव फतेहाबाद के टोहाना में मिला था. बलबीर और उसके साथी ने 2 जनवरी की रात को दिव्या का शव भाखड़ा नहर में फेंक दिया था, जहां से बहते हुए 11 दिन बाद टोहाना पहुंच गया, जहां से शव बरामद हुआ।