
वेयरहाउस कालोनी को तोड़ने गई डीटीपी की टीम पर ग्रामीणों ने किया पथराव, जेसीबी चालक का सिर फोड़ा
मानेसर मेयर के पति सहित दो पार्षद के अलावा सैकड़ो लोगों पर मुकदमे दर्ज।
अवैध वेयरहाउस तोड़ने गए टीम पर किया था हमला।
दो नेताओं के समर्थकों के खिलाफ भी मुकदमे दर्ज।
गुरुग्राम 9 सितंबर।
गुरुग्राम के डीटीपी अमित मझोलिया भारी पुलिस बल के साथ मानेसर नगर निगम के अंतर्गत बने करीब 6 एकड़ में अवैध रूप से वेयरहाउस को तोड़ने के लिए जैसे ही गांव ककरोला टीम पहुंची तो वहां पर भारी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गई और विरोध करने लगे ।
भारी पुलिस बल तैनात होने के बावजूद भी ग्रामीणों ने डीटीपी विभाग के अधिकारियों को वापस जाने पर मजबूर कर दिया और जब अधिकारी अवैध वेयरहाउस को तोड़ने के लिए आगे चले तो वहां पर दो पार्षद और मेयर के पति राकेश हयातपुर मौके पर पहुंच गए जिसके चलते वहां बड़ा हंगामा हो गया और पुलिस विभाग पर हमला बोल दिया जिसके चलते वहां पर अफरा तफरी मच गई और विभाग के अधिकारी इधर-उधर भागने लगे जैसे ही पुलिस के जवानों पर हमले की जानकारी गुरुग्राम पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा को मिली तुम्हारी पुलिस बल मौके पर भेजी गई लेकिन जब तक पुलिस पीछे हट चुकी थी और तोड़फोड़ दस्ता भी विरोध के बाद पीछे हट गया था।
खेड़की दौला पुलिस थाना प्रबंधक से पूरे मामले की जानकारी मांगी गई तो उन्होंने कहा करीब सो के लगभग लोगों के खिलाफ मुकदमे दर्द हुए हैं जिनमें मुख्य रूप से मानेसर मेयर के पति राकेश हयातपुर और ककरोला के पार्षद दिनेश यादव तथा भंगरोला के पार्षद राजू के खिलाफ भी मुकदमे दर्ज किए गए हैं।
थाना प्रबंधक के अनुसार उनकी जल्द गिरफ्तारी हो सकती है पुलिस गिरफ्तार करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है वहीं दूसरी ओर ग्रामीण पुलिस प्रशासन और डीटीपी के खिलाफ शिकायत लेकर हरियाणा के उद्योग मंत्री एवं बादशाहपुर के विधायक राव नरबीर से भी मुलाकात करने की बात कह रहे हैं।
किस-किस मंत्री के समर्थकों के खिलाफ हुए हैं मुकदमे दर्ज।
दक्षिणी हरियाणा में दो अहीर बहुमूल्य क्षेत्र के बड़े नेता है एक राव इंद्रजीत सिंह जो केंद्र में राज्य मंत्री हैं वही दूसरे राव नरबीर सिंह जो हरियाणा में कैबिनेट मंत्री हैं।
इन दोनों नेताओं के समर्थक आपस में बैठे हुए हैं और पुलिस टीम पर हमला करने वाले में भी दोनों नेताओं के समर्थक बताए जाते हैं मानेसर मेयर के पति राकेश हयातपुर केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के समर्थक हैं जिन पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है वहीं कुछ समर्थक हरियाणा के उद्योग मंत्री राव नरवीर सिंह के बताए जा रहे हैं जिनके खिलाफ मुकदमे दर्ज किए गए हैं दोनों नेताओं के समर्थकों ने पुलिस पर हमला किया पुलिस को भागने पर मजबूर कर दिया था।
दोनों मंत्रियों के समर्थक एक दूसरे को नीचा दिखाने में लगे हुए।
दक्षिणी हरियाणा में दोनों मंत्रियों के समर्थक जहां आपस में राजनीतिक खटास रखते हैं वही एक दूसरे को नीचा दिखाने में भी कोई कसर नहीं छोड़ते हरियाणा के उद्योग मंत्री राव नरबीर सिंह के समर्थक काफी मजबूत बताए जाते हैं वही केंद्रीय मंत्री भी किसी से काम नहीं है वह भी काफी मजबूत स्थिति में बताए गए हैं दोनों के बीच राजनीतिक तकरार बनी रहती है और यही कारण है अवैध रूप से बने वेयर हाउस फल फूल रहे हैं जो तोड़ने जाता है उसे एक मंत्री के समर्थक तोड़ने नहीं देते दूसरे मंत्रियों के समर्थक उन अवैध रूप से बने फार्म हाउस को तुड़वाना चाहते हैं जिसके चलते दोनों मंत्रियों के समर्थकों में जा टकरा है वही पुलिस प्रशासन भी दोनों मंत्रियों के टकराव के चलते फायदा उठा रहा है और दोनों मंत्रियों के समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा।