चोरी की बढ़ती घटनाओं से व्यापार मंडल ने बाजार बंद कर धरना देकर किया विरोध
गुरूग्राम:- नगर व्यापार मंडल के प्रधान भानु प्रकाश ने शहर में लक्ष्मी साड़ी सेंटर समेत अनेक दुकानों पर चोरियां की घटनाओं पर आज बाजार बंद कर धरना देकर विरोध प्रकट किया जैसा कि बुधवार देर शाम व्यापारियों की एक बैठक हुई थी जिसमें निर्णय लिया गया सराय चौपटा से लेकर बिजली गेट तक का बाजार बंद रखकर विरोध प्रगट किया जाएगा और चोरी का माल बरामद करने के लिए प्रशासन पर दबाव डाला जाएगा आज सुबह से ही व्यापारी अपनी दुकान बंद कर किरोड़ी मंदिर के पास इकट्ठा होने लगे धीरे-धीरे सराय चौपटा से बिजली गेट के अलावा कपड़ा बाजार बर्तन बाजार गौशाला मार्केट के व्यापारियों ने भी अपनी दुकान बंद कर किरोड़ी मंदिर पर पहुंचकर धरना दिया धरना स्थल पर विधायक किरण चौधरी ने पहुंचकर अपना समर्थन दिया और पुलिस अधीक्षक से फोन पर बात की वहीं विधायक घनश्याम सर्राफ भी धरना स्थल पर पहुंचे और पुलिस अधीक्षक ने बात की धरना स्थल पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने अब तक की वारदात के बारे में विस्तार से बताया और भरोसा दिलाया की पुलिस बड़ी मुश्किल से अपराधियों की पकड़-धकड में लगी हुई है और अपराधी जल्दी ही पुलिस गिरफ्तार में होंगे। नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष भानु प्रकाश ने चोरी का माल बरामद व भविष्य में चोरी की घटना पर रोक लगे इसके लिए सख्त कदम उठाने की मांग की पुलिस अधीक्षक ने राइडर बढ़ाने और पैदल गस्त लगाने का आश्वासन दिया ताकि व्यापारियों में भय का वातावरण खत्म हो सकें पुलिस अधीक्षक और विधायक घनश्याम सर्राफ के आश्वासन के बाद व्यापारियों ने अपनी दुकान खोली इस अवसर पर अतुल रोहिल्ला, रितेश मित्तल, नन्द किशोर अग्रवाल,रायचंद सिंगला, प्रवीण गर्ग , चैयरमैन प्रतिनिधि भवानी प्रताप सिंह, नरेश अग्रवाल मीनु,पवन अग्रवाल, जे पी कौशिक,अभिषेक बंसल,नीलम जैन, मुकेश कुमार, नरेश जांगड़ा, संजय कुमार,सुमित केडिया,राजकमल सिंगल, त्रिलोक चंद सोनु, नरेंद्र नाहड़िया, जयवीर, दीपक केडिया, आकाश नाहड़िया, मनोज कुमार, शशि कसेरा, अमित भोला, सौरभ,मनीष गोयल, कैलाश अग्रवाल, विजय कुमार,अनु सोनी, राजेश, हरीश, परमजीत मड्डु,कमल प्रधान, रामफल देशवाल, कामरेड ओम प्रकाश, सुखदेव, रवि खन्ना, बलवान एमसी , प्रदीप कौशिक एमसी समेत अनेक गणमान्य व्यापारी एवं पार्षद गण उपस्थित थे।