इंद्री में लाडवा-खानपुर सड़क के बचे भाग को भी फोरलेन बनाने का करेंगे प्रयास – डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला
चंडीगढ़, 19 दिसम्बर। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि इंद्री विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गांव खानपुर से लाडवा तक चारमार्गी सड़क के लिए ‘राइट ऑफ वे’ चेक करवा लेंगे, अगर उपयुक्त पाया गया तो अगले वित्त वर्ष में इसको बनवा दिया जाएगा। दुष्यंत चौटाला यहां विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान सदन के एक सदस्य द्वारा पूछे गए प्रश्न का जवाब दे रहे थे। उन्होंने आगे बताया कि खानपुर से लाडवा तक सड़क की कुल लम्बाई 59.25 किलोमीटर है, इसमें से करनाल, लाडवा, बाबैन और शाहाबाद में 39.03 किलोमीटर सड़क की लम्बाई पहले से ही चार मार्गीय है, और शेष सड़क जिसकी लम्बाई 20.22 किमी है, वह 10 मीटर चौड़ी है।