बिग बॉस ओटीटी-2 के विनर और सोशल मीडिया स्टार एल्विश यादव की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. सांप और सांपों के जहर की सप्लाई के मामले में एल्विश पर NDPS (नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस) एक्ट के तहत गंभीर धाराएं लगाई गई हैं. रविवार ( 17 मार्च ) को नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव को पूछताछ के लिए बुलाया था. इसके बाद पुलिस ने एल्विश को गिरफ्तार कर लिया था और कोर्ट के सामने पेश किया था, जहां से अदालत ने एल्विश को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. इसके अलावा पुलिस सूत्रों ने दावा किया है, कि पूछताछ में एल्विश ने सांप और सांप का जहर मंगवाने की बात कबूल की है.
उसकी एफआईआर में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं को बढ़ाया गया है. इसके मुताबिक, उसमें 10 साल से लेकर 20 साल तक की सजा का प्रावधान है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, जब पुलिस ने एल्विश से 17 मार्च को पूछताछ शुरू की तो वह पुलिस के कई सवालों में उलझता दिखाई दिया था. बताया जा रहा है, कि पुलिस ने एल्विश के सामने उसकी पूरी लोकेशन और डीआर भी रख दी, जिसको देखकर एल्विश काफी परेशान हो गया. सूत्रों ने बताया कि एल्विश ने पूछताछ के दौरान पार्टी में सांप और सांपो का जहर के होने की बात पर हामी भी भरी है. एल्विश ने पुलिस पूछताछ में यह भी बताया कि वह कुछ बड़े रसूखदार लोगों के संपर्क में भी था.
यहां देखें एफआईआर की काॅपी
31897012230461_श्री-गौरव-गुप्ता.pdf
क्या है पूरा मामला?
पिछले साल नवंबर में नोएडा से पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया था. ये पांच लोग थे राहुल, टीटूनाथ, जय करन, नारायण और रविनाथ. इनके पास से पुलिस को कई तरह के सांप और सांप का जहर मिला था. पूछताछ में पता चला कि सांपो के जहर का इस्तेमाल रेव पार्टियों में होता है. साथ ही आरोपियों ने पूछताछ में ये भी खुलासा कर दिया था कि एल्विश यादव की पार्टियों में भी जहर से बने ड्रग्स का इस्तेमाल होता है.इसके बाद पुलिस ने इन तमाम आरोपियों के साथ साथ एल्विश यादव के खिलाफ भी केस दर्ज किया था. कई बार पहले भी एल्विश से पूछताछ हुई थी.
आसानी से नहीं मिलेगी जमानत
इस मामले को लेकर हाई कोर्ट के वकील रुद्र विक्रम सिंह ने बताया कि एल्विश यादव के एफआईआर में एनडीपीएस की वो धाराएं भी लगी हैं, जिसमें 20 साल तक की सजा है. इसलिए अभी कुछ महीनों तक जमानत मिलना मुश्किल है, कम से कम तब तक, जब तक पुलिस चार्जशीट फाइल नहीं कर देती.प्राथमिक तौर पर वो डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में ही बेल लगायेंगे, उसके बाद हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट जाएंगे, पर यह तय है कि अगले कुछ महीनों तक वो जेल में ही रहेंगे.
नोएडा पुलिस ने पूछताछ में एल्विश यादव को फार्म हाउस में हुई पार्टी का ब्यौरा भी दिखाया था. एल्विश ने 17 मार्च की रात जेल में काटी. ये उसकी पहली रात थी, अब कई रातें उसे जेल में ही बितानी होगी.
क्या होता है NDPS एक्ट?
NDPS एक्ट का मतलब होता है, नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट, 1985, जिसे आमतौर पर NDPS एक्ट के रूप में जाना जाता है. ये एक्ट भारतीय संसद का एक अधिनियम है, जो व्यक्ति उत्पादन/विनिर्माण/खेती, कब्जा, बिक्री, खरीद या किसी भी नशीली दवाई का सेवन करता है, उसपर ये एक्ट लगाया जाता है.