Friday, October 11, 2024

‘उनके अंदर बना रहे डर’, असदुद्दीन ओवैसी के मस्जिदों को आबाद रखने वाले बयान पर धीरेंद्र शास्त्री ने बोला हमला

‘उनके अंदर बना रहे डर’, असदुद्दीन ओवैसी के मस्जिदों को आबाद रखने वाले बयान पर धीरेंद्र शास्त्री ने बोला हमला

नई दिल्ली 05 जनवरी 2024| बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने शुक्रवार को ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी द्वारा राम मंदिर पर दिए गए विवादित बयान पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि हम मस्जिदों पर मंदिर नहीं बनाना चाहते बल्कि मंदिरों का पुनर्निर्माण करना चाहते हैं।हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान ओवैसी ने युवाओं से कहा था कि उन्हें भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार द्वारा की जा रही गतिविधियों से सावधान रहना होगा और देश में मस्जिदें आबाद रहनी चाहिए

ओवैसी के अंदर बना रहे डरः धीरेंद्र शास्त्री

वहीं, धीरेंद्र शास्त्री ने असदुद्दीन ओवैसी के इस बयान को डर करार दिया। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ उनके डर को दर्शाता है। हम मस्जिदों पर मंदिर नहीं बनाना चाहते बल्कि मंदिरों का पुनर्निर्माण करना चाहते हैं। शास्त्री ने आगे कहा कि ओवैसी को अगर इसको लेकर डर लग रहा है तो मैं प्रार्थना करता हूं कि यह डर उनके अंदर बना रहे।

देश में राम के नाम पर हो रही राजनीति को लेकर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि राम राजनीति का विषय नहीं है। धर्म से राजनीति चलती है। धर्म से राजनीति नहीं चलती है। उन्होंने कहा कि भारत के लोग जगे हुए हैं। वोट अपनी मर्जी से और अपने हिसाब से दें। अपने वोट के राष्ट्रहित में दें। उन्होंने कहा कि राम की नीति मर्यादा और एकता की है।- धीरेंद्र शास्त्री

बाबरी मस्जिद पर क्या बोले थे ओवैसी?

बाबरी मस्जिद को लेकर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि जिस जगह पर पिछले 500 साल से पवित्र कुरान पढ़ी जाती थी, वह अब उनके हाथ में नहीं है. ओवेसी ने भवानी नगर में एक कार्यक्रम में कहा कि युवाओं, मैं आपको बता रहा हूं, हमने अपनी मस्जिद खो दी है और आप देख रहे हैं कि वहां क्या किया जा रहा है। क्या तुम्हें दर्द नहीं होता?

जिस स्थान पर हमने बैठकर 500 वर्षों तक कुरान पढ़ा, वह आज हमारे हाथ में नहीं है। युवाओं, क्या आपको नहीं दिख रहा है कि तीन-चार और मस्जिदों को लेकर साजिश हो रही है, जिसमें सुनहरी मस्जिद (गोल्डन मस्जिद) है। इसमें दिल्ली का मस्जिद भी शामिल है? वर्षों की कड़ी मेहनत के बाद आज हमने अपना मुकाम हासिल किया है। आपको इन चीजों पर ध्यान देना होगा। युवा मुसलमानों को सतर्क और एकजुट रहना होगा।- असदुद्दीन ओवैसी

Latest Videos

आपकी राय

[poll id="2"]

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights