मेदांता हॉस्पिटल से लेकर आरवी हॉस्पिटल रहेगा तैयार
सरकारी डॉक्टरों की टीम ऑन कॉल पर होगी उपस्थित
गुरुग्राम। दिल्ली एनसीआर हरियाणा प्रदेश का गुरुग्राम g20 के लिए तैयार हो गया है जिला प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है और अतिथियों के लिए गुरुग्राम हेल्थ विभाग की ओर से भी डॉक्टरों की टीम पूरी तरह से तैयार हो गई है गुरुग्राम सिविल सर्जन वीरेंद्र यादव के अनुसार जी-20 की अतिथियों के काफिले के साथ एक, एक एंबुलेंस चलेगी जिसमें डॉक्टरों की टीम मौजूद होगी वहीं गुरुग्राम के निजी अस्पतालों को भी हरियाणा हेल्थ विभाग की ओर से तैयार किया गया है जिसमें गुरुग्राम के मेदांता,वाटिका से आरवी हॉस्पिटल में प्रथम फ्लोर को तैयार किया गया है जिसमें ऑपरेशन थिएटर के साथ लैब टेक्नीशियन को भी तैयार रहने के लिए निर्देश दिए गए हैं।
गुरुग्राम में जी-3 सितंबर से लेकर 7 सितंबर चलेगा जिसकी तैयारी के लिए जिला उपयुक्त निशांत कुमार यादव लगातार दौरा कर रहे हैं और अतिथियों के रुकने के लिए दिल्ली गुरुग्राम सीमा पर लीला होटल , दिल्ली जयपुर हाईवे हयात होटल। जी-20 का कार्यक्रम गुरुग्राम के साथ लगते हुए मेवात के तावडू ग्रैंड भारत होटल में होना तय हुआ है।
सिविल सर्जन वीरेंद्र यादव के अनुसार ग्रैंड भारत होटल में डॉक्टरों की टीम को तैनात किया गया है और हेल्थ विभाग की ओर से एक सेंटर भी बनाया गया है जिसमें डॉक्टर के अलावा टेक्नीशियन भी तैनात रहेंगे वहीं जिन स्थानों पर जी-20 के अतिथियों को रोका गया है उन होटलों में भी हेल्थ विभाग की टीम डॉक्टर के साथ तैनात रहेगी जिससे अतिथियों के स्वास्थ्य का ध्यान रखा जा सके। होटल के बाहर एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है जो ऑन कॉल तैनात रहेगी। अतिथियों के खाने-पीने का भी ध्यान रखा गया है डॉक्टरों की टीम की इजाजत के बाद ही अतिथियों को खाना दिया जाएगा जिससे उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखा जा सके