गाजियाबाद समाचार: तीन दिन से लापता ट्रांसपोर्टर की तलाश में मुरादनगर नहर में तलाशी अभियान
साहिबाबाद 20 मार्च 2024। शालीमार गार्डन एक्सटेंशन-2 में तीन दिन से गुमशुदा ट्रांसपोर्टर जगदीप (52) की तलाश में पुलिस ने मुरादनगर नहर में करीब छह घंटे तक तलाशी अभियान चलाया। एसीपी और थानाध्यक्ष ने एनडीआरएफ व डॉग स्क्वॉड के साथ जगह-जगह तलाशी के लिए अभियान चलाया। देर शाम तक टीम को सफलता नहीं मिली। पुलिस परिजनों से बात कर कई एंगल पर जांच कर रही है।
शालीमार गार्डन के जगदीप का सीमापुरी बॉर्डर पर ट्रांसपोर्ट का काम है। उनके साथ हरियाणा में रहने वाले दीपू भी पार्टनर हैं। परिवार में पत्नी, बेटे- बेटी के अलावा भाई भी हैं। परिजनों ने पुलिस को बताया कि 16 मार्च को ट्रांसपोर्टर ने साहिबाबाद कोतवाली से ट्रक चोरी होने की शिकायत दी थी। उसके बाद वह अकेले कहीं चले गए। देर रात तक घर नहीं लौटे तो परिजनों को चिंता होने लगी। दो दिन परिजन और पुलिस ने जगह-जगह उन्हें तलाश किया लेकिन कहीं नहीं मिले।
मंगलवार को पुलिस ने मामले की गंभीरता समझकर मोबाइल की लोकेशन ट्रेस की। उनका फोन मुरादनगर घाट के पास बंद हुआ। इस आधार पर एसीपी शालीमार गार्डन और थानाध्यक्ष टीम के साथ मुरादनगर घाट पहुंचे। वहां एनडीआरएफ टीम के साथ तलाश की। डॉग स्क्वॉड के साथ भी टीम ने जगह-जगह अभियान चलाया लेकिन एनडीआरएफ और पुलिस व डाॅग स्क्वॉड को शाम पांच बजे तक उनका कुछ पता नहीं मिला। परिजनों ने करीबियों के ऊपर कुछ मुद्दों पर शक जाहिर किया है।
एसीपी सिद्धार्थ गौतम का कहना है कि ट्रांसपोर्टर की तलाश में टीम हर एंगल पर जांच कर रही है। दूसरे थाना क्षेत्रों की पुलिस से भी ट्रांसपोर्टर की फोटो और पूरी घटना की जानकारी साझा की है। उनका पता चलने पर परिजनों को तत्काल जानकारी दी जाएगी।