दिनांक: 06 नवंबर 2025
* पुलिस आयुक्त गुरुग्राम विकास अरोड़ा IPS के निर्देशन में तथा पुलिस उपायुक्त यातायात डा0 राजेश मोहन IPS की देखरेख में दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में वायु गुणवत्ता खराब होने के कारण GRAP नियमों को अधिक प्रभावी रूप से लागू करने के उद्देश्य से यातायात पुलिस गुरुग्राम ने की प्रभावी कार्यवाही।
* सहायक पुलिस आयुक्त यातायात हाईवे/मुख्यालय सत्यपाल यादव HPS की सहायता से दिनांक 01.11.2025 से 05.11.2025 तक दिल्ली सिरहौल बॉर्डर,आया नगर बॉर्डर और डूंडाहेड़ा बॉर्डर आदि चिन्हित स्थानो पर यातायात पुलिस गुरुग्राम ने यातायात पुलिस दिल्ली, RTO Delhi, RTO Gurugram,Haryana & Delhi Pollution Board अधिकारियो/कर्मचारियो के साथ मिलकर प्रभावी कार्यवाही की गई। इस दौरान कुल 213 वाहनो को डायवर्ट भी किया गया। GRAP नियमों के आदेशानुसार नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध यातायात पुलिस गुरुग्राम द्वारा संबंधित विभागो के साथ मिलकर कार्यावाही निरंतर जारी रहेगी।
* GRAP के अगले आदेशों तक लगाए गए उपरोक्त सभी नाके कार्यरत रहेंगे। यातायात पुलिस गुरुग्राम आमजन से अपील करती है कि BS-3 पेट्रोल/डीजल वाहन चालक अपने वाहनों को दिल्ली सीमा क्षेत्र की ओर ना लाकर अपना सहयोग प्रदान करें।
