
जीएसटी स्लैब में हुए बदलाव से किसानों, गरीबों व आम आदमी को मिलेगा सीधा लाभ : पंडित मोहन लाल बड़ौली जीएसटी स्लैब में बदलाव आर्थिक सुधारों की दिशा में मोदी सरकार का ऐतिहासिक कदम : बड़ौली
जीएसटी स्लैब में हुए बदलाव से किसानों, गरीबों व आम आदमी को मिलेगा सीधा लाभ : पंडित मोहन लाल बड़ौली
जीएसटी स्लैब में बदलाव आर्थिक सुधारों की दिशा में मोदी सरकार का ऐतिहासिक कदम : बड़ौली
चंडीगढ़, 4 सितंबर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि जीएसटी की दरों में कटौती करना मोदी सरकार का आर्थिक सुधारों को आगे बढ़ाने की दिशा में ऐतिहासिक कदम है। उन्होंने कहा कि जनहित और राष्ट्रहित में जीएसटी दरों में किए गए बदलाव से मध्यम वर्ग, गरीबों किसानों को लाभ पहुंचेगा और देश को सशक्तिकरण की दिशा में आगे लेकर जाएगा। श्री बड़ौली ने कहा कि इस फैसले से हर क्षेत्र को गति और उर्जा मिलेगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार जताते हुए मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि जीएसटी स्लैब में बदलाव देशहित में लाभकारी साबित होगा। रोजमर्रा व जन उपयोगी वस्तुएं, किसानों के काम आने वाले सामानों के अलावा बुनियादी चीजों पर आम जन को काफी राहत मिलगी। मोदी सरकार का जीएसटी स्लैब में सुधार और सरलीकरण करना हर वर्ग के लिए लाभप्रद है।
पंडित मोहन लाल ने कहा कि लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त 2025 को लाल किला की प्राचीर से देशवासियों को बड़ी राहत देने की घोषणा की थी जिसे आज मोदी सरकार ने मूर्तरूप दिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दीपावली से पहले ही देशवासियों को बड़ा उपहार दिया है। जीएसटी के स्लैब में हुए इस बदलाव से देशवासियों को राहत मिलेगी।
श्री बड़ौली ने कहा कि सेकेंड जनरेशन रिफार्म की दिशा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा लिए गए इस निर्णय से जीएसटी राजस्व में सालाना लगभग 47 हजार करोड़ रुपये की कमी आने का अनुमान है। उन्होंने कहा कि जनहित को ध्यान में रखकर मोदी सरकार द्वारा लिए गए इस निर्णय को इंकम टैक्स क्रांति के रूप में देखा जाएगा।
मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि मोदी सरकार ने हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस प्रीमियम पर जीएसटी खत्म करने और जीवन रक्षक दवाओं पर टैक्स शून्य करने का बड़ा ऐलान करके आम आदमी को बहुत बड़ी राहत पहुंचाई है इससे गरीब और मध्यम वर्ग के लोग भी आसानी से महंगे इलाज के लिए स्वास्थ्य बीमा करा पाएंगे। उन्होंने कहा कि चिकित्सा उपकरणों पर जीएसटी घटने से इलाज की लागत में भी कमी आएगी। श्री बड़ौली ने कहा कि सरकार ने शिक्षा से जुड़ी वस्तुओं पर जीएसटी जीरो कर दी है। इससे विद्वार्थियों को कॉपी, पैन, रबड़ी जैसी चीजें सस्ती उपलब्ध होंगी।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार समय-समय पर ऐतिहासिक फैसले लेकर लोगों को लाभान्वित करती रहती है। इस बजट में मोदी सरकार ने 12 लाख रुपये तक की आय को टैक्स फ्री करके कर्मचारियों व अन्य करदाताओं को बहुत राहत पहुंचाने का कार्य किया था। अब जीएसटी के स्लैब में परिवर्तन करके मोदी सरकार ने विकसित भारत की दिशा में सराहनीय कदम उठाया है।