Gujrat Airport Accident : भारी बारिश के कारण राजकोट एयरपोर्ट के बाहर पिकअप और ड्रॉप एरिया में गिरी कैनोपी
Gujrat Airport Accident : कल शुक्रवार यानि 28 जून को तेज़ बारिश के कारण दिल्ली मे स्थित इंदिरा गाँधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत नीचे गिर गयी थी। जिसमे नीचे कड़ी सभी गाड़िया और टैक्सी नस्ट हो गई।
टैक्सी मे मे बैठे लोग भी फस गए थे जिनको बाद मे रेस्क्यू करके हॉस्पिटल मे भर्ती कराया गया। वहीं, आज यानि शनिवार 29 जून IGI एयरपोर्ट जैसा ही एक और हादसा हुआ है जहा तेज़ बारिश के कारण एयरपोर्ट की छत का एक हिस्सा नीचे गिर गया है।
IND VS SA Final : रिजर्व डे के दिन नहीं हुआ मैच तो ICC घोषित करेगी विजेता
दरहसल, इंदिरा गाँधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के हादसे के ठीक 1 दिन बाद गुजरात के राजकोट एयरपोर्ट की छत का एक हिस्सा गिरने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, तेज़ बारिश के कारण एयरपोर्ट टर्मिनल के बहार पिकउप एंड ड्राप एरिया मे कनोपी यानि छतरी नीचे गिर गई। रिपोर्ट्स की माने तो इसका निर्माण जुलाई 2023 मे हुआ। फिल्लाह अभी तक इस हादसे मे किसी के हताहत होने की ख़बर नहीं है।