यूपी के गुरदीप ने गोवा के विंजेश को हराकर अगले राउंड में किया प्रवेश
ग्रेटर नोएडा 21 मार्च 2024। शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के इंडोर स्टेडियम में तीसरी सब जूनियर बालक व बालिका वर्ग में राष्ट्रीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप में बुधवार को 90 से अधिक मुकाबले हुए। बालक वर्ग में उत्तर प्रदेश के गुरदीप ने गोवा के विंजेश कोलर को हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया।
प्रतियोगिता में 31-33 किग्रा भार वर्ग में बालिका वर्ग में बुधवार को पहले मुकाबले में तेलंगाना की वारालक्ष्मी ने राजस्थान की मुस्कान कुमारी को हराया। मणिपुर की लौरेंबोर्न ने यूपी की परिधि कुमारी, महाराष्ट्र की समरूधि रनदीप ने पंजाब की जानवी, आंध्र प्रदेश की चंद्रिका खारी ने असम की चयनिका को पराजित किया। 33-35 किग्रा भार में अरूणाचल प्रदेश की यम्मा ने ओडिशा की करीना, तमिलनाडु ती मरामयाजी ने असम की स्पोर्षा दीखता को पराजित किया। 35-37 किग्रा भार में गुजरात की छवि ने राजस्थान की इसिका, महाराष्ट्र की समीक्षा ने यूपी की दीपिका, हिमाचल प्रदेश की तरिषा शर्मा ने खुशबु को पराजित किया। 37-40 किग्रा भार में तमिलनाडु की नंदिनी ने पंजाब की शी वर्षा, हरियाणा की दीपिका ने राजस्थान की हंशिका, महाराष्ट्र की इशिका ने तेजश्वनी को पराजित किया।
वहीं, बालक वर्ग में असम के दीप ज्योति दास ने एसपीएससीबी के लवकुश, महाराष्ट्र के राणाल्ड ने बिहार के अर्घ्यु, शेख ने रिषी, झारखंड के व्यीशु नाथ ने कर्नाटक के उज्ज्वल, चंडीगढ़ के अनुराग ने कर्नाटक के श्रीनिवास राव, उत्तराखंड के आदित्य ने तमिलनाडु क आर श्रीनिवास, दिल्ली के हर्ष ने पंजाब के किशोर, चंडीगढ़ के अजय सिंह ने मध्य प्रदेश के अबीर, तमिनाडु के सुजीथ ने उत्तराखंड के अंश बिष्ट, एसपीएससीबी के आयुष ने हिमांचल प्रदेश के वंश, गुजरात के जैनीश ने सिक्कम के सरोज, उत्तराखंड के प्रथम चंद ने बिहार के रनवीर, मणिपुर के उशम ने हिमांचल प्रदेश के रिषभ, दिल्ली के अभय ने चंडीगढ़ के कुशल को पराजित कर अगले राउंड में प्रवेश किया। मुख्य अतिथि जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र बहादुर सिंह ने दूसरे दिन प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस मौके पर जिला उपक्रीड़ा अधिकारी अनिता नागर, यूपी बॉक्सिंग फेरडेशन के महासचिव प्रमोद कुमार, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष विकास गुर्जर आदि मौजूद रहे।