
यातायात निरीक्षक जगदेव ने बेहोशी की हालत में लड़की को तुरंत max अस्पताल पहुंचाकर उसकी जान बचाई।
चानक बस में बेहोश हुई लड़की को यातायात पुलिस ने तुरंत पहुंचाया अस्पताल बचाई जान।
लड़की की बहन ने गुरुग्राम पुलिस की तारीफों के पुल बांध दिए
गुरुग्राम 29 अगस्त यातायात निरीक्षक जागदेव लेमन ट्री कट पर यातायात पुलिस कर्मचारियों के साथ वाहनों की चेकिंग कर रहे थे पीछे से हुड्डा सिटी सेंटर की तरफ से एक बस आई, जिसके परिचालक ने बतलाया कि बस में एक लड़की अचानक से बेहोश हो गई है।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए यातायात निरीक्षक जगदेव ने लड़की को तुरंत अपनी सरकारी गाड़ी में बैठाया और उसको मैक्स अस्पताल पहुंचाया ताकि उसकी जान बचाई जा सके। रास्ते में लड़की ने सरकारी गाड़ी में उल्टी कर दी और बड़बड़ाने लगी ।अस्पताल में पहुंचने पर डॉक्टर ने तुरंत उसका इलाज करके उसको होस्ट दिलाया और उसका तुरंत उपचार शुरू कर दिया।
देवदूत बनकर मेरी बहन की रक्षा की है
यातायात निरीक्षक जगदेव ने बेहोशी की हालत में लड़की को तुरंत max अस्पताल पहुंचाकर उसकी जान बचाई। अस्पताल पहुंचकर लड़की के परिजनों से बात की गई और कुछ समय बाद ही उसकी बहन अस्पताल में ही आ गई और पिता ने बतलाया कि थोड़ी देर में वह भी अस्पताल में पहुंच जाएंगे आपका बहुत बहुत धन्यवाद। लड़की की बहन ने गुरुग्राम पुलिस की तारीफों के पुल बांध दिए और कहा कि आपने देवदूत बनकर मेरी बहन की रक्षा की है और समय रहते इसको अस्पताल पहुंचाया है आप लोगों की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम पड़ेगी। मैंने अब तक सुना था कि गुरुग्राम पुलिस लोगों की मुश्किल परिस्थितियों में मदद करती हैं परंतु आज देख भी लिया कि वास्तव में गुरुग्राम पुलिस सच्चे साथी के रूप में ढाल बनकर मदद करती है।गुरुग्राम पुलिस की सेवा सुरक्षा और सहयोग की मिसाल को सार्थक करते हुए यातायात निरीक्षक ने मानवता का परिचय दिया जिससे समय रहते लड़की की जान भी बचाई जा सकी। यातायात पुलिस गुरुग्राम सदैव आपकी सेवा सुरक्षा और सहयोग में सदैव तत्पर है।