
भारी बरसात और जलभराव में भी डटी रही यातायात पुलिस, यातायात का सफलतापूर्वक कराया संचालन।
भारी बरसात और जलभराव में भी डटी रही यातायात पुलिस, यातायात का सफलतापूर्वक कराया संचालन।
गुरुग्राम 26 अगस्त सुबह से लगातार हो रही भारी बरसात आने के कारण विभिन्न स्थानों चौक आदि रोड़/सड़कों पर जलभराव हो गया था। जलभराव के कारण अनेकों सडक मार्गो पर यातायात का संचालन प्रभावित हो रहा था।
डॉ राजेश मोहन पुलिस उपायुक्त यातायात, गुरुग्राम द्वारा उपरोक्त परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए नागरिकों/ वाहन चालकों की सुरक्षा/सहायता और यातायात के सफल संचालन कराने के लिए यातायात पुलिस अधिकारियों/ कर्मचारियों को पहले ही निर्देश/आदेश दिए गए हैं कि तेज बारिश होने के कारण किसी भी स्थान/सड़क मार्ग पर जलभराव की स्थिति होने की वजह से यातायात का दबाव न बने और यातायात का सुगमता से लगातार संचालन कराया जाए। बरसात के दौरान सभी यातायात पुलिस अधिकारी/कर्मचारी यातायात को व्यवस्थित व सुचारू रूप से वाहनों का संचालन सफलता पूर्वक कराना सुनिश्चित करें।
पुलिस उपायुक्त यातायात डॉ राजेश मोहन के निर्देशन में कार्य करते हुए सहायक पुलिस आयुक्त यातायात मुख्यालय/ हाईवे सत्यपाल यादव HPS की देखरेख में यातायात पुलिस गुरुग्राम द्वारा सुबह से लगातार हो रही बरसात के दौरान टयूलिप चौक, मालिबु टाऊन, बिलासपुर चौक, महावीर चौक , फर्खनगर , नरसिंहपुर fob के पास, राजीव चौक आदि कई जगहों पर जलभराव हो गया था। यातायात पुलिस गुरुग्राम द्वारा संबंधित विभाग से संपर्क करके जल भराव वाली जगहो पर पानी की निकासी कराई गई और यातायात का संचालन व्यवस्थित, सुगम व सुचारु रुप से कराया गया।
भारी बरसात और जलभराव की प्रवाह किए बिना यातायात पुलिस गुरुग्राम द्वारा आमजन के हित में इस प्रकार के सराहनीय कार्य नियमित रूप से जारी रहेंगे।