
गुम हुए कुल 186 मोबाईल फोन को (सेंट्रल-इक्विपमेंट-आइडेंटिटी-रजिस्टर) पोर्टल व पुलिस तकनीकी की सहायता से ढूंढकर बरामद करने में सफलता हासिल की है।
गुरुग्राम: 27 अगस्त,
▪️पटौदी रोड़ नजदीक वजीपुर, गुरुग्राम में बीती रात समय करीब 12:15 AM को अपराध शाखा सैक्टर-31, मानेसर, सेक्टर 43,गुरुग्राम व STF गुरुग्राम की टीमों ने द्वारा की गई संयुक्त कार्यवाही में रोहित शौकीन हत्याकांड में वांछित आरोपियों तथा सिंगर राहुल फजीलपुरिया पर फायरिंग करने वाले आरोपियों सहित कुल 05 आरोपियों को पुलिस मुठभेड़ के बाद काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की है।
▪️इस मुठभेड़ में कुल काबू किए गए 05 आरोपियों में से 04 आरोपियों को गोली लगी है, जिन्हें उपचार के लिए हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया है तथा 01 आरोपी गौतम उपरोक्त को इस मुठभेड़ के सम्बन्ध में थाना सैक्टर-10, गुरुग्राम में अंकित किए गए अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है।
▪️इस मुठभेड़ में कुल लगभग 18 राउंड फायर हुए।