
एंबियंस माल के पास लगाए गए इन जर्सी बैरिगेडस की वजह से इस स्थान पर अब वाहन और अधिक व्यवस्थित तरीके व सुचारु रुप से चलाए जा रहे है। जर्सी बैरिगेडस के साथ-साथ इस स्थान पर ट्रैफिक कोन व रस्सी की सहायता से भी यातायात का संचालन सुगमता से निंरतर कराया जा रहा है।
यातायात पुलिस ने एंबियंस माल के पास लगाए करीब 50 जर्सी बैरेगेडस, यातायात का कराया जा रहा सुगम संचालन।
यातायात पुलिस गुरुग्राम आपकी सेवा, सुरक्षा और सहयोग में निरंतर प्रयासरत है।
गुरुग्राम 4 सिंतबर , पुलिस उपायुक्त यातायात डा0 राजेश मोहन के निर्देशन में कार्य करते हुए सहयाक पुलिस आयुक्त यातायात मुख्यालय/हाईवे सत्यपाल यादव HPS की देखरेख में यातायात निरीक्षक लोकेश ने अन्य यातायात कर्मचारियो के सहयोग से दिल्ली से गुरुग्राम की ओऱ आते समय एंबियंस माल के पास दो-तीन सप्ताह पहले करीब 50 जर्सी बैरिगेडस ट्रायल के तौर पर लगाए थे ताकि इस स्थान पर यातायात को व्यवस्थित करके यातायात का औऱ अधिक सुगमता से संचालन कराया जा सके।
एंबियंस माल के पास लगाए गए इन जर्सी बैरिगेडस की वजह से इस स्थान पर अब वाहन और अधिक व्यवस्थित तरीके व सुचारु रुप से चलाए जा रहे है। जर्सी बैरिगेडस के साथ-साथ इस स्थान पर ट्रैफिक कोन व रस्सी की सहायता से भी यातायात का संचालन सुगमता से निंरतर कराया जा रहा है। वाहन चालको की सुरक्षा और सुविधा के लिए जर्सी बैरिगेडस के साथ रिफलैक्टिव टायर बैरिगेडस लगाए गये है ताकि वाहन चालक इन्हे दूर से ही आसानी से देख सके औऱ सतर्कता के साथ अपना सफर तय कर सके। इन बैरिगेडस के लगाने पश्चात जिन वाहन चालको को जयपुर, रेवाडी की ओऱ जाना होता है वो सभी वाहन चालक बिना किसी रुकावट व सुरक्षित तरीके से दाहिनी ओर से चले जाते है और जिन वाहन चालको को साईबर सिटी की ओऱ जाना होता है वो सभी वाहन चालक एंबियंस माल के रास्ते आसानी से अपने गंतव्य स्थान की ओर प्रस्थान कर जाते है जिससे वाहनो का दबाव भी नही रहता औऱ न ही वाहन चालको को जाम की स्थिती का सामना करना पडता है। यातायात पुलिस का मुख्य उद्देश्य वाहन चालको की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्हे अपने गंतव्य तक सुरक्षित पहुचाना है। एक छोटे से किए गए इस नए प्रयोग से न केवल वाहन चालको का कीमती समय बच रहा है बल्कि वातावरण को प्रदुषित होने से भी बचाया जा रहा है। इससे दैनिक यात्रियो को काफी लाभ मिला है और कई वाहन चालको ने रुककर यातायात पुलिस का दिल से शुक्रिया किया और विडियो के माध्यम से भी अपने विचार व्यक्त किए है। यातायात पुलिस गुरुग्राम आपकी सेवा, सुरक्षा और सहयोग में निरंतर प्रयासरत है।