
Gurugram 6 october अभय जैन एडवोकेट ने कहा कि पांच अगस्त 2025 को हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण डिवीजन-2 पंचकूला की ओर से टेक्नीकल सेंक्शन लेटर जारी किया गया। सीसीएफ कार्यालय के सुप्रीटेंडिंग इंजीनियर के नाम के इस पत्र में आशियाना स्कीम फ्लैट सेक्टर-47 के स्पेशल रिपेयर के लिए कहा गया। इसके लिए 881.70 लाख रुपये मंजूर किए गए हैं। एचएसवीपी द्वारा भेजे गए पत्र के अनुसार डेढ़ सौ दिन यानी पांच महीने में 1088 फ्लैट रिपेयर करने को कहा गया। उन्होंने सवाल किया कि रेनोवेशन के लिए बजट तक जारी होने के बाद विभाग द्वारा आवंटन का फैसला बदल लेना न्यायोचित नहीं।