गुरुग्राम: मुख्यमंत्री उड़नदस्ता टीम की बड़ी कार्रवाई, एक दिन में कई अवैध जगह मारा छापा
गुरुग्राम 13 जनवरी 2024
✍️ मुख्यमंत्री उडन दस्ता गुरूग्राम की टीम द्वारा थाना सुशांत लोक एरिया में इराकी नागरिक की वीजा अवधि समाप्त होने के बाद भी अवैध रुप से रहने वाले को किया गिरफ्तार।
✍️ मुख्यमंत्री उड़नदस्ता को काफी समय से सूचनाएं मिल रही थी कि काफी विदेशी नागरिक जो भारत में स्टूडेंट व मेडिकल वीजा लेकर गुरुग्राम आते है और बड़े अस्पतालों में आए विदेशी मरीजों के लिए इंटर प्रेटर का काम करते हैं । वीजा अवधि समाप्त होने के बाद भी वापस नहीं जाते हैं । जिस सूचना पर दिनांक 12.1.2024 को टीम बनाकर सुशांत लोक एरिया में भेजी गईं। फोर्टिस अस्पताल गुरूग्राम के बाहर गेट पर एक इराकी व्यक्ति मिला।
✍️मुख्यमंत्री उडन दस्ता टीम द्वारा बाहर खड़े व्यक्ति से नाम पता पूछा जिसने अपना नाम Falih Hussein Dheyaa Falih वासी ईराक हाल सैक्टर 43 गुरूग्राम बताया।
✍️ उपरोक्त ईराकी नागरिक से पूछताछ में पता चला कि उसके पासपोर्ट की वैधता दिनांक 25.10.2030 तक पाई गई और वीजा के सम्बन्ध में कोई भी दस्तावेज ना ही दिखा पाया ना ही पेश कर पाया। इसकी जांच की जाएगी कि यह कब से रह रहा है और इसके द्वारा कौन से बड़े अस्पताल में इंटरप्रेटर का काम किया जाता है
✍️इराकी नागरिक के खिलाफ थाना सुशांतोक गुरूग्राम में फोरनर एक्ट की अवहेलना करने पर मुकदमा दर्ज करके कार्यवाही की गई।
✍️इस प्रकार से अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिको पर मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की कार्रवाई आगे भी इस प्रकार से जारी रहेगी ।