खबर हरियाणा की साइबर सिटी गुरुग्राम से है जहां सेक्टर 57 में एक अवैध गेस्ट हाउस चलने की बात सामने आ रही है…जिसके बाद पुलिस और मुख्यमंत्री उड़न दस्ते ने गेस्ट हाउस नंबर 3026 पर छापा मारा जहां से कई विदेशी लड़के और लड़कियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है…रिपोर्ट्स के मुताबिक गुड़गांव के इस होटल में देह व्यापार का काम चल रहा था…पुलिस और मुख्यमंत्री उड़न दस्ते की टीम ने 06 लड़कियों को गिरफ्तार किया है जिनमे 02 लड़कियां विदेशी हैं और 04 अन्य राज्यों की बताई जा रही हैं …जिसके बाद अब गुरुग्राम पुलिस सभी लड़कियों को गिरफ्तार करके सेक्टर 56 पुलिस स्टेशन ले गई है आपको बता दें कि राव स्टेट नाम के इस गेस्ट हाउस में पुलिस पहले भी 03 बार raid मार चुकी है.. वहीं गेस्ट हाउस के महेंद्रगढ़ निवासी दिलबाग होटल मालिक को भी गिरफ्तार कर लिया है..जिसके बाद कई बड़े सवाल सामने आ रहे हैं..