हरियाणा कांग्रेस में एकबार फिर बवाल देखने को मिला है। खबर है की हरियाणा कांग्रेस नेत्री कुमारी शैलजा और हुड्डा आमने सामने है।
हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले ही कांग्रेस पार्टी में मुख्यमंत्री पद को लेकर एक बार फिर लड़ाई सड़कों पर आ गई है. कांग्रेसी आपस में ही एक दूसरे पर किचड़ उछाल रहे हैं. वहीं कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व हरियाणा कांग्रेस में आपस में कुर्सी की लड़ाई का आनंद ले रहा है। कांग्रेस पार्टी कि सांसद कुमारी शैलजा और हरियाणा के पूर्व भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बीच लोकसभा टिकट बंटवारे को एक बार फिर तना तनी शुरू हो गई है. कुमारी शैलजा अपनी पार्टी में बड़े नेता हुड्डा पर आरोप लगाते हुए कहा लोकसभा टिकट बंटवारे में कहीं चूक हुई है इसलिए कांग्रेस 5 सीटों तक पहुंच पाई. अगर सीट बंटवारे में और गुणवंता होती तो शायद कांग्रेस को हरियाणा में सात सीटें मिलती ।
कांग्रेस पार्टी के हरियाणा के अध्यक्ष उदय भान ने कुमारी शैलजा के बयान पर आपत्ती जताते हुए कहा कांग्रेस टिकट वितरण कमेटी में कुमारी शैलजा भी शामिल थीं. हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान ने ये भी कहा की टिकट वितरण के समय शैलजा ने कुछ नहीं बोला. अगर कुमारी शैलजा को कोई दिक्कत थी तो उन्हें हमे बताना चाहिए था ना की पब्लिक प्लेटफार्म पर जाकर पार्टी के खिलाफ बोलना चाहिए था.
कुछ लोगों की आदत हो जाती है मीडिया में सुर्खियां बटोरने की -भूपेंद्र सिंह हुड्डा
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा की कुछ लोगों की पब्लिक में सुर्खियाँ बटोरने की आदत बन गयी है. अगर किसी को कोई दिक्कत है तो पार्टी के दफ्तर में बात करें नाकि जनता में इस प्रकार के बयान बाजी करें। हरियाणा कांग्रेस इस समय तीन गुटों में बटी हुई है. वहीं बारी-बारी से तनों गुट एक दूसरे पर राजनीतिक हमला करता रहता है जिसमें कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री किरण चौधरी का पहला स्थान पर नाम है. वह लगातार सत्ता में रहते हुए और विपक्ष में भी अपनी पार्टी के नेताओं पर हमला बोलती रही हैं चाहे राज्यसभा चुनाव के समय की बात हो या लोकसभा चुनाव की. वहीं किरण चौधरी कांग्रेस के बड़े नेताओं पर आरोप लगाती रहीं हैं। राज्यसभा सांसद व हरियाणा के पूर्व मंत्री रणदीप सिंह सुरजेवाला भी अपने नेताओं राजनीतिक हमले बोलते रहें। वैसे तो हरियाणा कांग्रेस में शामिल कुछ ठीक नहीं चल रहा. हरियाणा कांग्रेस में नेता एक दूसरे पर आरोप पर लगायें जा रहे हैं।