Gurugram Fireball Company Tragedy: गुरुग्राम के दौलताबाद इलाके में स्थित एक फायर बॉल बनाने वाली कंपनी में आग लगी थी अब मृतक मजदूर के परिजनों की मुआवजे की मांग जारी है
Gurugram Fireball Company Tragedy: साइबर सिटी गुरुग्राम के दौलताबाद में स्थित फायर बॉल बनाने वाली कंपनी में अचानक आग के गोले भड़क उठे। जिससे आस पास के ग्रामीण इलाकों में भगदड़ मच गई। जैसे ही फायर डिपार्टमेंट को आग लगने की सुचना मिली दनादन साईरन बजाते हुए गुरुग्राम शहर ही नहीं आस पास कस्बों की फायर डिपार्टमेंट की गाड़ियां भी पानी लेकर धधकते फायर बॉल कंपनी पहुँच गई। लेकिन जब तक फायर डिपार्टमेंट की गाड़ियां मौके पर पहुँचती तबतक कंपनी में बायलर फटने की आवाज बम के गोले जैसी लग रही थी। साथ ही फायर डिपार्टमेंट की ओर से रात्रि 12 बजे से दूसरे दिन शनिवार 12 बजे तक भयानक आग पर काबू पाया लिया गया है।
साइबर सिटी गुरुग्राम के दौलताबाद के फायर बॉल बनाने वाली कंपनी में लगी आग के बाद कई मजदूरों के शव बरामद किए गए थे। जिसके बाद उनकी शिनाख्त की गयी। जिसमें कई शवों के शिनाख्त हो गए थे तथा उनके शवों को पोस्टमॉर्टेम के बाद उनके परिजनों को सौप दिया गया था।
लेकिन फायरबॉल कंपनी में लगी आग मामले में अब एक नया बखेड़ा शुरू हो गया है। बिहार के एक मजदूर का शव अभी भी उसके परिजन नहीं ले जा रहे है। खबर है की सभी मृतकों में से एक मजदूर के परिजन हरियाणा सरकार से मुआवजे को लेकर अड़े हुए है। मृतक मजदूर के परिवार वालों का कहना है की जबतक सरकार हमें मुआवजा नहीं देगी तबतक हम शव को नहीं लेकर जायेंगे। वहीं आपको बताते चलें की फायरबॉल कंपनी में आग लगे आज पांच दिन हो चुके है। पुरे पांच दिनों से मृतक मजदूर के परिजन पिछले 5 दिनों से शवों नहीं ले रहे है।
वहीं आपको बताते चले की 22 जून को देर रात फायरबॉल कंपनी में भीषण आग लगी थी। आग इतनी भयानक थी की इसने बगल में चल रही कंपनियों को भी अपने चपेट में ले लिया। वही इस भीषण आग से आस-पास के कंपनियों के मजदूर निकल नहीं पाए और आग में फंस के जलने से उनकी मौत हो गयी। वहीं गुरुग्राम और आस-पास के इलाके से भी दमकल की गाड़िया मौके पर पहुंच चुकी थी।
लेकिन आग की भीषणता को कम करते करते दमकल कर्मियों के भी पशीने छूट गए थे। आखिरकार अगले दिन 12 बजे के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। वहीं आग पर काबू पाने के बाद चलाये गए सर्च ऑपरेशन में फॉरेंसिक टीम और प्रसाशन को कई मजदूरों को जले हुए शव बरामद हुए। जिनमें लगभग सभी की शिनाख्त हो चुकी थी। वही इस घटना में घायल हुए सभी मजदूरों को अगले दिन अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी थी।
वहीं इस मामले पर फायर डिपार्टमेंट के उपनिदेशक गुलशन कालरा ने जानकारी देते हुए कहा की – उन्हें अगलगी की सुचना जैसे ही मिली, उन्होंने मौके की गंभीरता को समझते हुए आस पास के फायर डिपार्टमेंट की सभी गाड़ियों को घटनास्थल की और रवाना कर दिया गया था। साथ ही उन्होंने ये भी बताया की उसी वक़्त निजी संस्थानों के फायर डिपार्टमेंट्स की गाड़ियों को भी तत्काल समय रहते घटनास्थल की ओर रवाना कर दिया गया था।