
गुरुग्राम के पचगांव में टोल को लेकर महापंचायत। दो नगर निगम के बीच नहीं चाहिए टोल टैक्स। महापंचायत में बड़े ऐलान की तैयारी।
गुरुग्राम के पचगांव में टोल को लेकर महापंचायत।
दो नगर निगम के बीच नहीं चाहिए टोल टैक्स।
महापंचायत में बड़े ऐलान की तैयारी।
गुरुग्राम 9 अगस्त।
दिल्ली जयपुर हाईवे पचगांव में ग्रामीणों ने टोल टैक्स को लेकर महापंचायत का ऐलान कर दिया है रविवार को पचगांव चौक पर ग्रामीण भारी संख्या में इकट्ठे होंगे और टोल का विरोध करेंगे।
पचगांव के पूर्व सरपंच सिक्कू उर्फ़ सिकंदर ने जानकारी देते हुए बताया की सरकार पचगांव के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है जब दिल्ली जयपुर हाईवे खेड़की दौला टोल का समय पूरा हो गया तो उसके बावजूद टोल को पचगावा में क्यों शिफ्ट किया जा रहा है जबकि गुरुग्राम जिले के निवासी नगर निगम गुरुग्राम नगर निगम मानेसर को टैक्स दे रहे हैं और तीसरा टैक्स पिछले काफी समय से खेड़कीदौला में टोल के माध्यम से टैक्स देते आ रहे हैं लेकिन इसके बावजूद भी सरकार इस क्षेत्र को लूटने का मध्य बने हुए हैं क्योंकि यह क्षेत्र सरकार का हमेशा सहयोग करता रहा है मगर सरकार इस क्षेत्र के लोगों को कमजोर समझ कर उनके साथ सौतेला व्यवहार करती आ रही है लेकिन अब बर्दाश्त नहीं होगा।
ग्रामीण से नहीं चाहते यह जबरदस्ती थोपा जा रहा है
पचगांव के रामवीर सिंह का कहना है कि हमें टोल टैक्स नहीं चाहिए लेकिन इसके बाजू जबरदस्ती हमारे यहां खेड़कीदौला टोल को पचगांव में शिफ्ट किया जा रहा है लेकिन ग्रामीण से नहीं चाहते यह जबरदस्ती थोपा जा रहा है इसी के विरोध में महापंचायत का आयोजन हो रहा है।
मानेसर निवासी पूर्व सैनिक रमेश यादव का कहना है की टोल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा पहले ही गुरुग्राम जिले के निवासी दो नगर निगमों को टैक्स अदा कर रहे हैं और तीसरा टैक्स टोल का लेकिन अब बर्दाश्त नहीं होगा ग्रामीण संघर्ष करने के लिए तैयार हैं लेकिन पीछे नहीं हटेंगे।
पचगांव के कुछ ग्रामीणों ने सरकार से टोल को ग्रामीण पर जबरदस्ती नेट थोपने का अनुरोध किया है वही कहा है ग्रामीणों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए ग्रामीणों की सुविधा के लिए अंडरपास बनाया जाए क्योंकि आए दिन यहां सड़क दुर्घटनाओं में बढ़ोतरी हो रही है लेकिन प्रशासन की तरफ से ग्रामीणों के आने-जाने की कोई व्यवस्था नहीं है।
ग्रामीण ऐसा नहीं होने देंगे।
अधिकतर ग्रामीणों ने अपनी विधायक और सांसद पर ग्रामीणों की अनदेखी करने का आरोप लगाया और कहा हमारे क्षेत्र के केंद्र में मंत्री और पटौदी विधानसभा क्षेत्र की विधायक लोगों की समस्याओं की ओर ध्यान न देकर क्षेत्र की तरफ से आंख बंद किए हुए हैं इसलिए यहां के ग्रामीणों को विभिन्न टैक्सों के माध्यम से लूटा जा रहा है अगर सांसद और विधायक चाहे तो यहां टोल टैक्स नहीं लग सकता क्योंकि जिस टोल टैक्स को लगाने का प्रयास किया जा रहा है वह टोल टैक्स पहले ही अपनी रकम पूरी कर चुका है खेड़कीदौला दिल्ली जयपुर हाईवे से और उसी को पचगांव में स्थापित किया जा रहा है ग्रामीण ऐसा नहीं होने देंगे।
कुछ ग्रामीणों ने मौके पर कहा कि दक्षिणी हरियाणा प्रदेश में सरकार तो बनावत है लेकिन दक्षिणी हरियाणा के नेता करते हैं इस क्षेत्र को विभिन्न टैक्सों के माध्यम से लुटवाने का भी काम कर रहे हैं आने वाले समय में ऐसे नेताओं से दूरी बनाने की एक दूसरे को सलाह दे रहे हैं।
एक दूसरी तरफ समस्या ना आए मगर टोल कंपनी ग्रामीणों की मांग पर ध्यान नहीं दे रही
ज्ञात हो कि दिल्ली जयपुर हाईवे खेड़कीदौला टोल टैक्स को यहां से हटकर पचगांव स्थापित किया जा रहा है जिसका काम तेजी से चल रहा है लेकिन अब ग्रामीणों ने उसे जगह बनने वाले टोल के कार्य को रुकवा दिया है क्योंकि ग्रामीणों की मांग है की टोल बनाने से पहले टोल कंपनी और सरकार अंडर पास बनवाएं जिससे ग्रामीणों को आने जाने में एक दूसरी तरफ समस्या ना आए मगर टोल कंपनी ग्रामीणों की मांग पर ध्यान नहीं दे रही इसलिए ग्रामीणों ने ऐलान किया है की 10 अगस्त को भारी संख्या में ग्रामीण पचगांव चौक पर इकट्ठे होंगे और महापंचायत कर इसका विरोध करेंगे।