
गुरुग्राम, 1 जनवरी।
गुरुग्राम के लघु सचिवालय सभागार में आज समाधान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें नागरिकों की शिकायतों को सुना गया। एसडीएम रविंद्र कुमार और नगराधीश कुंवर आदित्य विक्रम ने जनता की समस्याएं सुनने के बाद अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।
शिकायतें और समाधान के निर्देश
गांव मुबारिकपुर निवासी मोहर सिंह ने शिकायत दर्ज कराई कि उनकी पैतृक जमीन का इंतकाल नहीं हुआ है, और परिवार के कुछ लोगों ने मिलीभगत कर उसे बेच दिया है। इस मामले में तहसीलदार हरसरु को जांच के आदेश दिए गए हैं।
वहीं, सोहना निवासी जगदीश चंद ने आरोप लगाया कि नगर परिषद रिकॉर्ड में गड़बड़ी कर उनकी पुरानी कोठी की प्रॉपर्टी आईडी किसी और के नाम कर दी गई है। उन्होंने नवंबर 2023 तक कोठी पर मालिकाना हक का दावा किया। इस मामले की जांच के लिए सोहना एसडीएम को पत्र लिखा गया है।
प्रमुख शिकायतें और कार्रवाई
समाधान शिविर में अधिकतर शिकायतें प्रॉपर्टी विवाद और फैमिली आईडी से संबंधित थीं। अधिकारियों ने मौके पर ही कार्रवाई के लिए आदेश जारी किए।
शिविर में मौजूद अधिकारी
कार्यक्रम में एसीपी सुशीला, डिप्टी सीएमओ डॉ. शालिनी गोयल, शिक्षा विभाग अधीक्षक अनिल चौधरी, जीएमडीए एसडीओ सुजान सिंह, सिंचाई विभाग एसडीओ गोपाल, और खंड कृषि अधिकारी रामपाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
समाधान शिविर का उद्देश्य
समाधान शिविर का उद्देश्य नागरिकों की समस्याओं को जल्द से जल्द सुलझाना है। फैमिली आईडी और प्रॉपर्टी विवाद जैसे मुद्दों को प्राथमिकता दी जा रही है ताकि लोगों को राहत मिल सके।