दिल्ली 6 मार्च 2024| हरियाणा के रेवाड़ी जिले में साबी नदी में गंदा पानी डालने की किसी को भी इजाजत नहीं दी जा सकती। अगर राजस्थान साफ सुथरा पानी हरियाणा को देता है तो उसको हरियाणा सरकार लेने के लिए तैयार है राजस्थान का गंदा पानी हरियाणा में प्रवेश नहीं होने दिया जायेगा। राजस्थान के पानी को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से जब पूछा गया तो उन्होंने स्पष्ट तौर पर गंदे पानी को हरियाणा रेवाड़ीजिले में साबी नदी में डालने से स्पष्ट तौर पर मन कर दिया मुख्यमंत्री ने कहां राजस्थान अपने पानी को शुद्ध बनाए हरियाणा प्रदेश में भिवाड़ी अलवर के औद्योगिक क्षेत्र से निकालने वाला गंदा पानी हरियाणा के किसान एवं सेक्टर कॉलोनी में भर जाता है जिसको सरकार ने गंभीरता से लिया है और प्रशासन को सख्त निर्देश गए हैं की किसी भी सूरत में गंदा पानी हरियाणा क्षेत्र में नहीं आने दिया जिस जिस से हरियाणा के किसानों की फसल बर्बाद होने से बचाई जा सके।
राजस्थान के अलवर हरियाणा के रेवाड़ी जिला प्रशासन के उच्च अधिकारीयों में मुख्यमंत्री की शक्ति के बाद टकराव जैसी स्थिति थी बनी हुई है पिछले दिन रेवाड़ी पुलिस प्रशासन के अधिकारी और राजस्थान भिवाड़ी पुलिस कर्मचारी के बीच हरियाणा की सड़क को पर गंदा पानी भरने और राजस्थान पुलिस द्वारा हरियाणा में रोड को बंद करने पर दोनों प्रदेशों की पुलिस के जबरदस्त झड़प हुई थी जो सोशल मीडिया पर काफी समय तक ट्रेंड करती रही।
हरियाणा के धारुहेड़ा का अधिकतर बजार राजस्थान भिवाड़ी लगता है और राजस्थान में हरियाणा वासियों को गंदे पानी के बीच से निकलना पड़ रहा है वही दूसरी राजस्थान भिवड़ी से हरियाणा की ओर जाने वालों यात्रियों को भारी संकट का समना करना करना पड़ रहा है।
राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले का संकट भिवाड़ी बरकरार
राजस्थान विधानसभा के चुनावों के समय से पहले ही भिवाड़ी गंदे पानी की चपेट में और यहां के विधायक एवं सरकार से बार-बार गंदे पानी की निकासी के लिए मांग कर चुके हैं मगर यहां के विधायक चुनाव के समय वोट हथियाना के लिए अनेक प्रकार के कर चुके हैं जिसमें भिवाड़ी के गंदे पानी की निकासी शामिल हैं मगर अब मतदाता नाराज बताएजा रहे हैं जिसका नुकसान लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को हो सकता है।