Panchkula bus accident : पिंजौर के पंचकूला मे हुआ भीषण हादसा, हादसे मे 40 से ज्यादा स्कूली बच्चे घ्याल
Panchkula bus accident : पिंजौर के पंचकूला के पास हरियाणा रोडवेज की बस पलट ने से भीषण हादसा हुआ है। खबर है की इस हादसे मे 40 से जायदा स्कूली बच्चे घ्याल हुए है जिन्हने इलजा के लिए हॉस्पिटल मे भर्ती कराया गया है।
)
मिली जानकारी के मुताबिक, कुछ घ्याल बच्चो को पिंजौर के मे भर्ती करया गया है और वही, अन्य बच्चो को सेक्टर 6 मे बने नागरिक हॉस्पिटल मे इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। आपको बता दे की इस हादसे मे घ्याल हुई महिला की हालत देख हॉस्पिटल द्वारा उन्हें चंडीगढ़ के पीजीआई हॉस्पिटल मे रेफेर कर दिया हैं।

रिपोर्ट्स की मने तो पिंजौर के नौलटा गांव के पास हुए इस हादसा का कारण बस ड्राइवमाना जा रहा है। पीड़ितों ने बतया की बस ड्राइवर ओवर स्पीड मे बस चला रहा था। इसके साथ ही बस में अधिक सवारियों का होना और सड़क की खस्ता हालत होने के कारण ये हादसा हुआ।
