
मौजूदा चीफ सेक्रेटरी अनुराग रस्तोगी और डीजीपी शत्रुजीत कपूर सहित 14 अधिकारियों के ख़िलाफ़ हुआ मुकदमा
मौजूदा चीफ सेक्रेटरी अनुराग रस्तोगी और डीजीपी शत्रुजीत कपूर सहित 14 अधिकारियों के ख़िलाफ़ हुआ मुकदमा
चंडीगढ़ 01 अक्टूबर ,
हरियाणा के आई पी एस अधिकारी वाई पूर्ण कुमार की आत्महत्या के मामले में चंडीगढ़ पुलिस ने हरियाणा के मुख्य सचिव समेत दर्जन भर आईपीएस और आई ए एस अधिकारियों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की है। इन अधिकारियों में मुख्य सचिव के अलावा दो पूर्व डीजीपी एक वर्तमान डीजीपी और दो पूर्व गृह सचिव भी शामिल हैं। इन सबके खिलाफ आत्महत्या के लिये उकसाने और एस सी एस टी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
चंडीगढ़ पुलिस ने आई पी एस अधिकारी वाई पूर्ण कुमार की मौत के तीसरे दिन देर रात दर्जन भर अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया। पुलिस ने उल्लेख किया है कि वाई पूर्ण कुमार के फाइनल नोट में मेंशन किये गए लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
गौरतलब है कि वाई पूर्ण कुमार के फाइनल नोट में मौजूदा चीफ सेक्रेटरी अनुराग रस्तोगी, डीजीपी
शत्रुजीत कपूर,आई पी एस कला रामचंद्रन, पूर्व मुख्य सचिव आई ए एस टी वी एस एन प्रसाद , पूर्व एसीएस राजीव अरोड़ा, पूर्व डीजीपी मनोज यादव, पूर्व डीजीपी पी के अग्रवाल, आई पी एस संदीप खिरवार, आईपीएस अमिताभ ढिल्लों, आईपीएस संजय कुमार, आईपीएस माटा रविकिरण, आईपीएस सिबाश कविराज,आईपीएस पंकज नैन, आईपीएस कुलविंदर सिंह, आईपीएस नरेंद्र इत्यादि अधिकारियों के नाम शामिल थे। वाई पूर्ण कुमार ने इन अधिकारियों पर मानसिक उत्पीड़न और जातिगत भेदभाव करने जैसे संगीन आरोप लगाते हुए अपनी मौत का जिम्मेवार ठहराया था।