
समुंद्र देवता ने प्रकट होकर बताया दूसरे पार जाने का रास्ता
हनुमान ने ली मां सीता की सुधी, लंका के राक्षसों में हुई धुगधुगी
हनुमान ने लगाई लंका में आग, राक्षसों ने भाग कर जान बचाई
समुंद्र देवता ने प्रकट होकर बताया दूसरे पार जाने का रास्ता
रेवाड़ी 1 अक्टूबर 2025
श्री शिव रामलीला समिति द्वारा रामलीला के 8वें दिन हनुमानजी द्वारा अशोक वाटिका के उजड़ने का भव्य दृश्य दिखाया गया तथा दर्शकों में भी प्रसाद बंटवाया गया। उक्त जानकारी देते हुए श्री शिव रामलीला समिति के महासचिव दीपक मंगला ने बताया कि प्रधान नवलकिशोर गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित रामलीला के 8वें दिन की रामलीला में सुग्रीव का सेना बनाकर मां सीता का पता लगाने के लिए भेजना, सम्पाति अंगद संवाद, हनुमान जी का लंका पहुंचना, हनुुमान-विभिषण संवाद, सीता-हनुमान संवाद, अशोक वाटिका का उजाड़ना, अक्षय कुमार का वध, विभीषण का राम दल में शामिल होने के मनमोह दृश्यों को दिखाया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन व प्राउंटिंग का कार्य एडवोकेट नितेश अग्रवाल द्वारा किया गया। लीला का शुभारंभ हिंदु हाई स्कूल रेवाड़ी संस्थान के प्रधान रामकिशन अग्रवाल भालखी वाले ने रिबन काटकर किया।
रामलीला में राम आशीष शर्मा, लक्ष्मण नवीन लखेरा, सीता हर्ष गुप्ता, रावण संजीव वशिष्ठ, सुग्रीव महेन्द्र मिस्त्री, हनुमान विपिन अग्रवाल, अंगद सोमेश सैनी, जामवन्त राजेश वर्मा, विभिषण बीडी अग्रवाल, सम्पाति मनोज गुप्ता, मन्दोदरी राजेश सैनी, त्रिजटा राजे रामपुरा, मेघनाद संजय सोनी, अक्षय कुमार नरेंद्र यादव रामपुरा, समुंद्र जेपी पंडित, मंत्री अनिल, उज्जवल गुप्ता, विनोद रामपुरा, प्राईवेट नितिन चावरिया, बबलू नाई की मुख्य भूमिका रही।
हनुमान ने लगाई लंका में आग, राक्षसों ने भाग कर जान बचाई
समुंद्र देवता ने प्रकट होकर बताया दूसरे पार जाने का रास्ता
रेवाड़ी 1 अक्टूबर 2025
श्री शिव रामलीला समिति द्वारा रामलीला के 8वें दिन हनुमानजी द्वारा अशोक वाटिका के उजड़ने का भव्य दृश्य दिखाया गया तथा दर्शकों में भी प्रसाद बंटवाया गया। उक्त जानकारी देते हुए श्री शिव रामलीला समिति के महासचिव दीपक मंगला ने बताया कि प्रधान नवलकिशोर गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित रामलीला के 8वें दिन की रामलीला में सुग्रीव का सेना बनाकर मां सीता का पता लगाने के लिए भेजना, सम्पाति अंगद संवाद, हनुमान जी का लंका पहुंचना, हनुुमान-विभिषण संवाद, सीता-हनुमान संवाद, अशोक वाटिका का उजाड़ना, अक्षय कुमार का वध, विभीषण का राम दल में शामिल होने के मनमोह दृश्यों को दिखाया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन व प्राउंटिंग का कार्य एडवोकेट नितेश अग्रवाल द्वारा किया गया। लीला का शुभारंभ हिंदु हाई स्कूल रेवाड़ी संस्थान के प्रधान रामकिशन अग्रवाल भालखी वाले ने रिबन काटकर किया।
रामलीला में राम आशीष शर्मा, लक्ष्मण नवीन लखेरा, सीता हर्ष गुप्ता, रावण संजीव वशिष्ठ, सुग्रीव महेन्द्र मिस्त्री, हनुमान विपिन अग्रवाल, अंगद सोमेश सैनी, जामवन्त राजेश वर्मा, विभिषण बीडी अग्रवाल, सम्पाति मनोज गुप्ता, मन्दोदरी राजेश सैनी, त्रिजटा राजे रामपुरा, मेघनाद संजय सोनी, अक्षय कुमार नरेंद्र यादव रामपुरा, समुंद्र जेपी पंडित, मंत्री अनिल, उज्जवल गुप्ता, विनोद रामपुरा, प्राईवेट नितिन चावरिया, बबलू नाई की मुख्य भूमिका रही।

दीपक मंगला ने बताया कि श्री शिव रामलीला समिति द्वारा रामलीला का सफल आयोजन करवाने में मुख्य सरंक्षक लक्ष्मण सिंह यादव विधायक, मुख्य संरक्षक नरेश मित्तल, राकेश कुमार पाल्हावासिया, डा0 कविता गुप्ता, उपप्रधान अनिल गोयल, सन्नी गोयल, हरिराम सैनी, नगर पार्षद राजेन्द्र सिंघल, राकेश गर्ग, रमेश मित्तल, चंद्रप्रकाश उर्फ लाला, विरेन्द्र जिंदल, रिंकू टैंट हाउस, विष्णु गुप्ता, यशपाल यादव, संजय अग्रवाल अचार वाले, संजय चौहान, मीरा रानी, लक्ष्मी गुप्ता, उषा मंगला, अंकिता गुप्ता, अर्चना गोयल, पुष्पा गोयल का विशेष सहयोग रहा।